29 April 2024
Cyber Fraud का नया मामला सामने आया है, जहां हरियाणा के पंचकुला के एक शख्स को 43.11 लाख रुपये का चूना लगा.
दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी के रिटायर हो चुके विक्टिम को एक दिन WhatsApp पर एक मैसेज आया. इसमें कमाई का तरीका बताया.
WhatsApp मैसेज में एक्स्ट्रा इनकम का जिक्र किया जाता है. इसके बाद वे उस लिंक पर क्लिक कर देते हैं. इसके बाद कमाई का तरीका बताया है.
विक्टिम को बताया कि उन्हें ऑनलाइन कुछ सिंपल से टास्क को कंप्लीट करना है. इसके लिए उन्हें Youtube लिंक को लाइक और सब्सक्राइबर करना है.
Youtube लाइक और चैनल सब्सक्राइब के बदले विक्टिम को 50 रुपये और 100 रुपये देने के दावा किया. इसके बाद ठगी की कहानी आगे बढ़ी.
इसके बाद विक्टिम को टेलीग्राम पर प्रोफाइल बनाने को कहा. यहां विक्टिम को साइबर इनवेस्टमेंट प्लान बताया और उनसे इनवेस्टमेंट करने को कहा.
साइबर ठगों ने इस इनवेस्टमेंट के बदले 40 प्रतिशत प्रोफिट का लालच दिया, साथ ही बताया कि उनकी रकम कुछ ही दिनों में डबल हो जाएगी.
इसके बाद विक्टिम ने अलग-अलग हिस्सों में टोटल 13 ट्रांजैक्शन में 34.28 लाख रुपये का ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद 8.83 लाख रुपये को 8 ट्रांजैक्शन में भेज दिए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टिम को इसके बाद पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है. इसके बाद विक्टिम ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.