ना कोई मैसेज, ना कोई क्लिक, साइबर फ्रॉड में कैसे उड़ा लिए बुजुर्ग के रुपये?

 28 Nov 2023

Aajtak.in

साइबर स्कैम का नया मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति का बैंक अकाउंट बड़े ही अनोखे तरीके से खाली किया है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

साइबर स्कैम का नया केस 

दरअसल, मुंबई में रहने वाले विश्वजीत घोषाल 70 साल के हैं. अभी वह सेंटाक्रूज में रहते है. एक दिनन्हें अचानक दो मैसेज आए हैं, जिसमें रुपये डेबिट की जानकारी थी.

मुंबई के बुजुर्ग 

दरअसल, बुजुर्ग विक्टिम को 23 नवंबर को रात 9:30 पर दो मैसेज आए, जिसमें बताया था कि उनके क्रेडिट कार्ड से हजारों रुपये काट लिए हैं. 

रातों-रात उड़ा लिए रुपये  

पहला 44,889 रुपये था, इसके कुछ मिनट बाद 50,975 रुपये उड़ा लिए गए. गौर करने वाली बात यह है कि ये दोनों ही ट्रांजैक्शन एक ही बैंक अकाउंट से हुई है.

आए दो मैसेज 

मामले की गंभीरता को समझते हुए, बुजुर्ग विक्टिम ने रात में बैंक के कस्टमर केयर को कॉल किया. इसके बाद इन दोनों गैर कानूनी ट्रांजैक्शन की जानकारी दी.

कस्टमर केयर को की कॉल 

गौर करने वाली बात यह थी कि विक्टिम ने बताया कि उसे ना तो किसी नंबर से कॉल आई, ना ही उसने किसी लिंक पर क्लिक किया. तो फिर कैसे क्रेडिट कार्ड से रुपये काट लिए. 

किसी लिंक पर नहीं किया क्लिक 

बुजुर्ग विक्टिम ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. आरोपियों के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज हो जा चुकी है. 

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट

दरअसल, आमतौर पर साइबर स्कैमर्स लोगों से चोरी-छिपे उनके फोन में ऐप इंस्टॉल कर देते हैं. इसके बाद वे बैंक डिटेल्स और UPI डिटेल्स आदि चुराकर बैंक खाते में सेंध लगा देते हैं. 

कैसे करें बचाव 

साइबर स्कैम से अगर आप खुद को सेफ रखना चाहते हैं, तो जरूरी है कि किसी भी अनजान नंबर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या टैक्स्ट मैसेज के जरिए आने वाले अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए. 

अनजान लिंक पर क्लिक ना करें