15 July 2024
मुंबई साइबर पुलिस ने एक केस दर्ज किया है. इसमें एक व्यक्ति को Instagram चलाना महंगा पड़ा. आखिर में उसे 46 लाख की ठगी का सामना करना पड़ा.
Credit: AI Image
दरअसल, 6 अप्रैल को एक शख्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर क्लिक किया. इसके बाद वह WhatsApp Group में शामिल कर लिया गया.
Credit: AI Image
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस WhatsApp Group का नाम ‘5 Paisa J03 Value Investment Portfolio’ है. इसमें 171 मेंबर्स थे.
Credit: AI Image
पुलिस ने बताया कि इसके बाद विक्टिम के पास ग्रुप एडमिन का पर्सनल चैट पर मैसेज आया. यह मैसेज 9 मई को भेजा गया. इसके बाद विक्टिम को कमाई का तरीका बताया.
Credit: AI Image
साइबर क्रिमिनल्स ने विक्टिम को FIVE PAISA SES नाम का ऐप इंस्टॉल करने को कहा. इसके बाद हाई रिटर्न का वादा किया.
Credit: AI Image
पुलिस ने कंप्लेंट में विक्टिम ने बताया कि उसने ऐप में साइनअप किया. इसके बाद विक्टिम ने ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम में रुपये लगाने शुरू किए.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम को उस ऐप के अंदर एक वॉलेट में प्रोफिट के रुपये नजर आते थे. यहां करीब उसे 1.62 करोड़ रुपये का प्रोफिट दिखा.
Credit: AI Image
इसके बाद उसका अचानक अकाउंट बंद हो गया, जब उसने इसके बारे में ग्रुप के एडमिन से कॉन्टैक्ट किया, तो उसे अकाउंट ब्लॉक होने की बात कही.
Credit: AI Image
इसके बाद जब विक्टिम ने अकाउंट को दोबारा एक्टिव करने को कहा, तो उससे 44.64 लाख रुपये पेनल्टी के मांगे.
Credit: AI Image
इसके बाद वह समझ गया कि वह साइबर ठगी का शिकार हुआ है. इसके बाद उसने उसकी जानकारी पुलिस को दी.
Credit: AI Image
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. अब मामले की जांच हो रही है.
Credit: AI Image