सावधान! साइबर अपराधी इस तरीके से चुराते हैं फोन नंबर, ना करें ये काम 

31 OCT  2024

Credit: AI Image 

साइबर अपराधी हमारे फोन नंबर चुराकर गलत तरीकों से उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं, वे ऐसा कैसे करते हैं और हमें कैसे सावधान रहना चाहिए.

अपराधी फोन नंबर कैसे चुराते हैं?

Credit: AI Image

अपराधी नकली मैसेज और ईमेल भेजते हैं जो असली जैसे ही दिखते हैं. इन मैसेजों में लिंक होते हैं, जिन पर क्लिक करने पर आपका फोन नंबर और अन्य जानकारी चुराई जा सकती है.

फिशिंग SMS और ईमेल्स

Credit: AI Image

कई बार साइबर अपराधी आपको फेक ऑफर्स का झांसा देकर आपकी जानकारी मांगते हैं. लोग उत्साहित होकर फोन नंबर जैसी जानकारी शेयर भी कर देते हैं.

फेक और गलत ऑफर

Credit: AI Image

सोशल मीडिया पर लोग अपने फोन नंबर प्रोफाइल में डाल देते हैं, जिससे साइबर अपराधी इन्हें आसानी से देख सकते हैं और इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.

सोशल मीडिया प्रोफाइल्स

Credit: AI Image

अपराधी कभी-कभी आपको फर्जी कॉल्स करते हैं, जो किसी कंपनी के नाम पर होते हैं. वे सर्वे के बहाने आपका फोन नंबर और अन्य जानकारी प्राप्त कर लेते हैं.

फर्जी कॉल्स और सर्वे

Credit: AI Image

जब आप पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं, तो अपराधी आपके डिवाइस को ट्रैक कर सकते हैं. इससे वे आपके फोन नंबर जैसी प्राइवेट जानकारी चुरा लेतें हैं.

पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल

Credit: AI Image

कुछ संदिग्ध ऐप्स आपके फोन की परमिशन लेकर आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट, जिसमें आपका फोन नंबर भी शामिल होता है, एक्सेस कर लेते हैं, फिर उसे आगे अपराधियों तक पहुंचा देते हैं.

ऐप्स के माध्यम से चोरी

Credit: AI Image

कई बार बड़ी वेबसाइट्स या कंपनियों का डेटा लीक हो जाता है, जिसमें यूजर्स के फोन नंबर भी होते हैं. अपराधी इस डेटा को खरीदकर उसका दुरुपयोग कर सकते हैं.

डेटा लीक और हैकिंग

Credit: AI Image

फिशिंग मैसेजेस और ईमेल्स से बचें, सोशल मीडिया पर फोन नंबर न डालें, पब्लिक वाई-फाई का सुरक्षित उपयोग करें, अनजान कॉल्स पर फोन नंबर साझा न करें.

कैसे रहें सुरक्षित?

Credit: AI Image

साइबर अपराधी कई तरीकों से आपका फोन नंबर चुरा सकते हैं, इसलिए हमेशा सतर्क रहें और अपनी जानकारी सुरक्षित रखें.

हमेशा सावधान रहें

Credit: AI Image