सावधान! पुलिस ने जारी किया अलर्ट, खतरनाक है ये नया स्कैम 

14 Feb 2024

साल की शुरुआत से ही साइबर फ्रॉड के नए-नए मामले और नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. अब साइबर क्राइम पुलिस ने एक ने एक एडवाइजरी जारी की है. 

कई लोग हो रहे शिकार 

साइबर क्राइम पुलिस ने नए तरह के साइबर स्कैम से सावधान रहने को कहा है. यह 'Online Trading Scam' है. यह एडवाइजरी चेन्नई पुलिस ने जारी की है. 

साइबर पुलिस का अलर्ट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर क्राइम पुलिस ने नए ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम से सावधान रहने को कहा है. इसमें यूजर्स को ट्रेडिंग संबंधित टिप्स दी जाती हैं. 

इस स्कैम से रहें सावधान 

विक्टिम को एक Advertisements मिलता है, जिसमें फ्री ट्रेडिंग टिप्स क्लासेस देने की बात कही जाती है. 

ऐसे शुरू होता है स्कैम 

यह ऑनलाइन क्लासेस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या फिर मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर देने की बात कही जाती है. 

WhatsApp का सहारा

Advertisements में एक लिंक दिया जाता है, जिसपर क्लिक करके यूजर्स सीधे WhatsApp Group या फिर सोशल मीडिया ग्रुप से कनेक्ट हो जाते हैं. 

ग्रुप से जुड़ने को कहता है

इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स इस ग्रुप के जरिए विक्टिम को फ्री ट्रेडिंग टिप्स देते हैं. साथ ही कुछ लिंक पर क्लिक करके इनवेस्टमेंट का प्लान बताते हैं. 

शुरु में देते हैं ट्रेडिंग टिप्स 

कुछ दिन के बाद साइबर क्रिमिनल्स एक ऐप इंस्टॉल करने को कहते हैं. साइबर फ्रॉड इस ऐप को लेकर कई वादे करते हैं और मोटा प्रोफिट कमाने का वादा करते हैं. 

मोटी कमाई का वादा 

इसके बाद वह यूजर्स के मोबाइल से जरूरी डिटेल्स और बैंक डिटेल्स आदि का एक्सेस लेते हैं. कई बार हैकर्स इससे मोबाइल भी हैक कर लेते हैं. 

हैक हो सकता है मोबाइल 

इसके बाद वह आपके बैंक अकाउंट को खाली तक कर सकते हैं. इसलिए सावधान रहने की जरूरत है. 

बैंक खाता हो जाएगा खाली