10 April 2025
Credit: AI Image
साइबर स्कैम्स और ठगी के आपने कई केस के बारे में सुना और पढ़ा होगा. साइबर स्कैमर्स के खिलाफ आपको जागरुक करने के लिए साइबर ठगों का एक अनोखा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसका नाम Juice Jacking Scam है.
Credit: AI Image
Juice Jacking Scam तकनीक का इस्तेमाल करके साइबर स्कैमर्स आपका बैंक खाता तक खाली कर सकते हैं. यहां आपका डेटा और OTP आदि बड़ी ही आसानी से चोरी हो सकता है.
Credit: AI Image
दरअसल, बहुत से लोगों को आपने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड आदि पर मोबाइल चार्ज करते देखा होगा. क्या आप जानते हैं कि ये चार्जिंग आपको भारी भी पड़ सकती है.
Credit: AI Image
साइबर ठग कई बार फेक चार्जिंग स्टेशन का सेटअप लगाकर या फिर मौजूद चार्जिंग स्टेशन को हैक करके कई भोले-भाले लोगों को शिकार बनाते हैं.
Credit: AI Image
हैक किए गए चार्जिंग स्टेशन पर जैसे ही कोई शख्स अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगाते हैं, तो स्कैमर्स USB केबल के जरिए उस हैंडसेट के डेटा तक पहुंच बना लेते हैं.
Credit: AI Image
इसके बाद स्कैमर्स अपने शातिर तरीके का इस्तेमाल करके कई लोगों के फोन से जरूरी फोटो-वीडियो और यहां तक कि बैंक खाता तक खाली कर देते हैं.
Credit: AI Image
Juice Jacking Scam से बचाव के लिए जरूरी है कि आप पब्लिक प्लेस पर मिलने वाले USB केबल के जरिए अपने मोबाइल को चार्ज ना करें. ऐसे आपको नुकसान हो सकता है.
Credit: AI Image
साइबर ठगी के इरादे से होने वाले Juice Jacking Scam से बचाव के लिए जरूरी है कि आप खुद का पावर बैंक इस्तेमाल करें.
Credit: AI Image
जैसे ही पब्लिक प्लेस पर मौजूद चार्जिंग स्टेशन पर अपना हैंडसेट लगाते हैं, तो फोन में share data" या “trust this computer” या charge only जैसे ऑप्शन मिलेंगे. वहां डेटा शेयर ऑप्शन को चुनें.
Credit: AI Image