पंड्या ने जीत के बाद पहनी इतने करोड़ की घड़ी, सोशल मीडिया पर छाया रिएक्शन

11 Mar 2025

Credit: Insta

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत के बाद टीम इंडिया और भारतीय फैन्स में काफी खुशी है. जीत के बाद हार्दिक पंड्या का ट्रॉफी के साथ वीडियो सामने आया, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. 

पंड्या का वीडियो वायरल 

Credit: Instagram

इस वीडियो में हार्दिक पंड्या ने अब पहले से भी ज्यादा महंगी घड़ी पहनी. Instagram अकाउंट celebwatchspotter ने पोस्ट करके हार्दिक पंड्या की वॉच की कीमत बताई.

पंड्या ने पहनी महंगी घड़ी 

इंस्टा अकाउंट के मुताबिक, हार्दिक पंड्या  ने इस दौरान Richard Mille RM27-04 वॉच को पहाना था. इस वॉच की कीमत 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताई है.

ये है पंड्या की वॉच का नाम 

हार्दिक पंड्या की कलाई में नजर आने वाली वॉच की कीमत को भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगो तो यह करीब 21.8 करोड़ रुपये होगी. हालांकि हार्दिक पंड्या ने इसकी कीमत को कंफर्म नहीं किया है.

भारतीय करेंसी में इतनी है कीमत

हार्दिक पंड्या की कलाई में नजर आने वाली इस वॉच को लेकर इंस्टा अकाउंट ने बताया कि ये Tita-Carbon से तैयार की है. ऐसे में यह काफी ड्यूरेबल वॉच है.

टाइटेनियम कार्बन से की तैयार

चैम्पियंस ट्रॉफी और सफेद ब्लेजर के दौरान हार्दिक पंड्या की कलाई में Richard Mille RM27-04 वॉच है. इसका वजन सिर्फ 30 ग्राम है.  

सिर्फ 30 ग्राम वजन 

हार्दिक पंड्या ने इस टूर्नामेंट में अहम भूमिका अदा की है. बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. 

निभाई अहम जिम्मेदारी 

पंड्या के टूर्नामेंट में गेंदबाजी के आंकड़े भले ही ऐसे हों, जो देखने में आकर्षक ना लगें, लेकिन उनकी वजह से भारतीय टीम को गहराई मिली और वरुण को भी खेलने का मौका मिला.

भारतीय टीम को फायदा 

हार्दिक पंड्या ने इस टूर्नामेंट में एक ओरेंज कलर की स्ट्रैप्स वाली वॉच भी पहनी थी, जिसकी चर्चा इंटरनेट पर काफी हुई थी और इसकी कीमत 7 करोड़ रुपये बताई गई थी.   

पहनी थी ये वाली वॉच भी