पहले आए 15 हजार, फिर 20 हजार... Crypto Scam में फंसा इंजीनियर, ठगे 12 लाख

10 Jan 2024

साइबर फ्रॉड का नया मामला दिल्ली से सामने आया है, जहां एक इंजीनियर के बैंक अकाउंट से 12 लाख रुपये उड़ा लिए. 

12 लाख का हुआ फ्रॉड 

साइबर ठगी के इस केस में पहले इंजीनियर को रिटर्न के रूप में 15 हजार रुपये मिले और फिर 20 हजार रुपये मिले. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

ऐसे फंसाया जाल में 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टिम एक जानी मानी कंपनी में काम करता है और वह क्रिप्टोकरेंसी स्कैम का शिकार हो गया है. 

क्रिप्टो करेंसी का हुआ शिकार

दरअसल, विक्टिम को टेलीग्राम पर एक मैसेज आया. इस मैसेज में क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्टमेंट करने को कहा और हाई रिटर्न का लालच दिया. 

क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्टमेंट

शुरुआत में विक्टिम ने 10 हजार रुपये का इनवेस्टमेंट किया और उन्हें 15 हजार रुपये का रिटर्न मिला. इसके बाद 15 हजार लगाए तो 20 हजार रुपये का रिटर्न मिला.

पहले मिला रिटर्न 

इसके बाद विक्टिम को इस बिजनेस मॉडल पर भरोसा हो गया. इसके बाद उसने ज्यादा कमाई के चक्कर में 12 लाख रुपये की इनवेस्टमेंट कर दी. 

कर दिए 12 लाख इनवेस्ट

यह 12 लाख रुपये की रकम विक्टिम ने अलग-अलग ट्रांजैक्शन में इनवेस्टमेंट की थी. इसके बाद जब विक्टिम ने रिटर्न मांगा तो उसे कोई रिटर्न नहीं मिला. 

आखिर में नहीं मिला कोई रिटर्न

इसके बाद विक्टिम को पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है. फिर विक्टिम ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. 

पुलिस को दी जानकारी 

दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट साइबर पुलिस स्टेशन ने इस मामले को दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इसको लेकर जांच भी शुरू कर दी है. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली.

पुलिस ने दर्ज की कंप्लेंट