वियरेबल ब्रांड Crossbeats ने भारत में अपनी नई वॉच Orbit को लॉन्च किया है.
Crossbeats Orbit स्मार्टवॉच की कीमत 4,499 रुपये रखी गई है.
इसे Amazon से खरीदा जा सकता है.
इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है. इसके लिए इसमें स्पीकर्स और माइक्रोफोन इनबिल्ट हैं.
इसमें 1.3-इंच LCD स्क्रीन, SpO2 मॉनिटर और BP मॉनिटर मौजूद है.
इसे ग्रेफाइट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
इस वॉच में स्लीप मॉनिटरिंग और फीमेल हेल्थ ट्रैकर भी दिया गया है.
Crossbeats Orbit गूगल फिट के साथ कंपैटिबल है और इसमें 1.3-इंच LCD स्क्रीन की दी गई है.