4,999 रु में कॉलिंग फंक्शन वाली वॉच

September 01, 2021 By Saket Singh Baghel

Crossbeats Ignite S3 स्मार्टवॉच हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है.

कंपनी की वेबसाइट पर इसके लिए प्री-बुकिंग कर दी गई है और ऑफर के तहत इसे 4,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. 

इसे कार्बन ब्लैक, आइस सिल्वर, सी ग्रीन, स्पोर्टी ग्रीन, स्पोर्टी रेड और स्पोर्टी ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

इस स्मार्टवॉच में 1.7-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है.

इस वॉच की बॉडी मेटल की है और स्क्वायर शेप वाला डायल दिया गया है.

डायल के राइट साइड में रोटेटिंग क्राउन मौजूद है. 

Crossbeats की इस नई स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दिया गया है. 

इन फीचर्स के साथ ही स्ट्रेस लेवल मॉनिटर और मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर जैसे फीचर्स भी दिए गए है.

टेक की खबरें यहां पढ़ें