Credit Card Reward Scam: एक गलती और हो जाएंगे कंगाल

10 May 2024

साइबर फ्रॉड्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक नया तरीका Credit Card Reward Point स्कैम है.

फ्रॉड का नया तरीका 

बहुत से लोग शॉपिंग से लेकर पेट्रोल पंप तक हर जगह क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. कार्ड का इस्तेमाल करने पर बैंक उन्हें रिवॉर्ड पॉइंट्स देता है, जिन्हें रिडीम किया जा सकता है. 

मिलते हैं रिवॉर्ड पॉइंट्स 

स्कैमर्स लोगों को इन्हीं रिवॉर्ड पॉइंट्स के जरिए फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए Axis बैंक ने एडवाइजरी जारी की है. 

रिवॉर्ड पॉइंट्स का देते हैं लालच

स्कैमर्स लोगों को एक्स्ट्रा रिवॉर्ड का लालच देते हुए कॉल करते हैं. बातों ही बातों में वे कंजूयमर्स से उनके क्रेडेंशियल्स मांगते हैं और अकाउंट्स में सेंधमारी करते हैं. 

क्रेडेंशियल्स करते हैं चोरी 

इसके अलावा फिशिंग लिंक का इस्तेमाल किया जाता है. स्कैमर्स फर्जी SMS भेजकर यूजर्स के फोन में मैलवेयर इंस्टॉल करते हैं और डिटेल्स चोरी करते हैं. 

फिशिंग लिंक का जाल 

इसके अलावा टोल फ्री नंबर के लिए भी स्कैमर्स लोगों को टार्गेट करते हैं. इसके लिए फर्जी वेबपेज और सोशल मीडिया अकाउंट्स का सहारा लिया जाता है. 

टोल फ्री नंबर भी है जरिया 

अब सवाल है कि आप कैसे इस तरह के स्कैम से बच सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. कभी भी अपनी पर्सनल डिटेल्स किसी से शेयर ना करें. 

कैसे बच सकते हैं आप? 

अपने कार्ड की डिटेल्स, OTP, PIN या CVV को किसी से शेयर ना करें. कोई भी कदम उठाने से पहले एक बार जरूर सोचे कि क्या बैंक आपसे ये डिटेल्स मांगता है.

ना करें ये गलतियां 

रिवॉर्ड पॉइंट्स के लिए हमेशा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करें. कोई भी फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर उसे रिपोर्ट करें.

तुरंत करें यहां पर रिपोर्ट