सामने आया स्कैम का नया मामला 

घबराहट में ना करें ये गलती 

25 June 2023

Aajtak.in

Courier Frauds in India: भारत में फोन पर होने वाले फ्रॉड के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है, जिसकी जानकारी अक्सर हमें मीडिया रिपोर्ट्स में मिलती है. 

स्कैम कॉल्स तो नहीं आती हैं? 

लेटेस्ट स्कैम का मामला एक जानी-मानी कुरियर सर्विस का नाम इस्तेमाल करने का आया है. मासूम यूजर्स पर दबाव बनाने के लिए स्कैमर्स खुद को पुलिस वाले बताते हैं. 

दवाब बनाने की कोशिश 

दरअसल, रिटेल ब्रोक्रेज फर्म Zerodha के को-फाउंडर Nithin Kamath ने एक नए प्रकार के स्कैम के प्रति लोगों को सावधान किया है. 

ट्वीट कर दी जानकारी 

उन्होंने लिखा है कि स्कैमर्स एक जानी-मानी कुरियर कंपनी FedEx और Blue Dart के नाम का इस्तेमाल करके लोगों को ठगने का काम कर रही हैं. 

पार्सल कंपनी का एजेंट बताया 

दरअसल, कुरियर कंपनी FedEx और Blue Dart का एजेंट बनकर एक व्यक्ति कॉल करता है. इसमें वह बताता है कि उन्हें एक व्यक्ति पार्सल भेजा था. 

ये है फ्रॉड की कहानी 

कुरियर कंपनी का तथाकथित एजेंट मासूम यूजर्स को बताया है कि उन्हें सेंड किया गया पार्सल ने जब्त कर लिया है. इस पार्सल में गैर कानूनी ड्रग्स मिला है. 

पुलिस ने जब्त किया पैकेज 

मासूम लोगों को फंसाने के लिए वे यूजर्स को पुलिस का फर्जी नोटिस या फिर वे नकली पुलिस से वीडियो कॉल करा सकते हैं. 

यकीन दिलाने के हथकंडे 

स्कैमर्स भोले-भाले लोगों को डराने की पूरी कोशिश करेंगे. अगर यूजर्स डर जाते हैं तो उसके बाद वह उसे ठगने की कोशिश करेंगे.

डराने की पूरी कोशिश 

अंत में घबराए हुए लोगों की मदद करने का वादा करेंगे और मामले को रफादफा करने को कहेंगे. इसके बदले में वे रुपये और बैंक डिटेल्स या कोड दे सकते हैं. ये जानकारी ट्वीट और मीडिया रिपोर्टस से ली है. 

अंत में मांगेंगे रुपये 

किसी भी फर्जीवाड़े से बचने के लिए जरूरी है कि आप बैंक संबंधित  जानकारी को शेयर न करें. OTP किसी को शेयर न करें.

ऐसे करें बचाव