Cooler खरीदते हुए रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगा बेस्ट ऑप्शन   

17 Apr 2025

क्या आप एक नया कूलर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपको लॉन्ग टर्म में फायदा मिले. 

कुछ बातों का रखें ध्यान 

Credit: AI Image

सबसे पहले आपको तय करना होगा कि किस साइज का कूलर आपको चाहिए. ये आप अपने रूम के साइज के मुताबिक तय कर सकते हैं. 

कितने एरिया के लिए खरीदना है?

अगर रूम छोटा है, तो 30 लीटर तक की कैपेसिटी वाला कूलर खरीद सकते हैं. हॉल के लिए 70 लीटर और ओपन एरिया के लिए इससे बड़े कूलर खरीदने चाहिए. 

कैसे तय होगी कैपेसिटी? 

आपको तय करना होगा कि पर्सनल, डेजर्ट, टावर या विंडो कौन-सा कूलर आपको चाहिए. बड़े और ड्राई स्पेस के लिए डेजर्ट कूलर परफेक्ट होते हैं. 

किस टाइप का कूलर खरीदें?

Credit: AI Image

अगर आपको मॉडर्न हाउस के हिसाब से कूलर चाहिए, तो टावर को चुने. घर में स्पेस कम है, तो आप विंडो कूलर को चुन सकते हैं. 

आसान है तय करना 

Credit: AI Image

Honeycomb पैड्स इस वक्त पॉपुलर हैं, तो आपको इन्हीं पैड्स वाले कूलर खरीदने चाहिए. ये बेहतर कूलिंग के साथ पावर सेविंग में भी मदद करते हैं. 

Honeycomb रहेंगी बेस्ट 

Credit: AI Image

आपको बजट पर भी ध्यान देना होगा. अगर बजट कम है, तो नॉर्मल कूलर को चुने. बजट की चिंता नहीं है, तो आप BLDC फैन के ऑप्शन को चुन सकते हैं.

बजट का रखें ध्यान 

Credit: AI Image

केंट RO सिस्टम्स के चेयरमैन और MD, डॉ. महेश गुप्ता की मानें, तो BLDC (ब्रशलेस डायरेक्ट करंट) फैन वाले एयर कूलर ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट होते हैं. 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स? 

Credit: AI Image

ये टेक्नोलॉजी ना सिर्फ एनर्जी खपत कम करती है, बल्कि शोर भी कम करती है. हालांकि, इसके लिए आपको नॉर्मल से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.

इस बात का रखें ध्यान 

Credit: AI Image