Air conditioner 21

1.5 ton का AC चलाने पर आएगा 1 Ton से भी कम का बिल, करना होगा ये काम

1.5 ton का AC चलाने पर आएगा 1 Ton से भी कम का बिल, करना होगा ये काम

By: Aajtak.in

AT SVG latest 1

आज लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यूजर्स को इलेक्ट्रिसिटी सेविंग में मदद करेंगे.

कम आएगा बिल 

दरअसल, भारतीय बाजार में कंवर्टेबल टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली AC मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आती हैं. ये तकनीक 1 Ton AC के साथ शुरू हो जाती हैं.

क्या कंवर्टेबल AC

कंवर्टेबल AC का खासियत की बात करें तो यह अपने वास्तविक Ton से कम या ज्यादा पर चलाई जा सकती हैं, जिससे बिजली बिल कम आएगा.

कंवर्टेबल AC की खूबी

कंवर्टेबल AC 1.5 Ton का है, तो यूजर्स उसे 0.9 Ton पर भी ऑपरेट कर सकते हैं, जो कम बिजली की खपत करेगा. जबकि इसे 1.70 Ton तक ले जाया जा सकता है.

क्यों हो रहा है पॉप्यूलर 

कंवर्टेबल AC के अंदर कुछ मोड होते हैं, जिसका मतलब है कि कम लोग या पावर सेविंग के लिए कम Ton पर चलाया जा सकता है. वहीं ज्यादा लोग होने पर उसे फुल कैपिसिटी में चला सकते हैं.

क्या कूलिंग पर पड़ेगा असर?

कंवर्टेबल AC में कैपिसिटी को या ज्यादा कर सकते हैं, जबकि नॉन कंवर्टेबल AC में ऐसा नहीं किया जा सकता है. इसलिए कंवर्टेबल AC रुपये बचाने में मदद कर सकती है.

कंवर्टेबल- नॉन कंवर्टेबल AC 

कंवर्टेबल AC तकनीक के साथ भारतीय बाजार में कई ब्रांड मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में मौजूद हैं. इसे इस्तेमाल करने का तरीका यूजर मैनुअल में देख सकेंगे.

कई ब्रांड कर रहे हैं सेल 

कंवर्टेबल AC को Amazon, Flipkart के अलावा स्थानीय बाजार से भी खरीदा जा सकता है.  दोनों जगह के प्राइस अलग हो सकते हैं.

ऑनलाइन - ऑफलाइन खरीदें 

कंवर्टेबल AC पर पावर सेविंग को दर्शाने वाले स्टार लगे होते हैं. इसमें 3 स्टार से लेकर 5 स्टार तक के ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं.

पावर सेविंग फाइव स्टार भी देखें