5 April, 2022

सिर्फ 45 रुपये के स्टिकर से स्मार्टफोन को करें कंट्रोल

हमारे स्मार्टफोन में ऐसे बहुत से फीचर्स हैं, जिनका इस्तेमाल बहुत कम होता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अधिकतर लोगों को तो इन फीचर्स की जानकारी भी नहीं होती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसा ही एक गुमनाम फीचर NFC है. NFC यानी Near-field communication. 

Pic Credit: urf7i/instagram

स्मार्टफोन रिव्यूज में इस फीचर्स पर चर्चा होती है, लेकिन रियल लाइफ में इनका इस्तेमाल ना के बराबर होता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

खासकर भारत जैसे देश में इस फीचर का इस्तेमाल तो बहुत ही कम देखने को मिलता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आपके फोन में NFC का सपोर्ट है और आप आज तक इस फीचर को यूज नहीं करते हैं, तो हम आपके लिए कमाल की डिटेल्स लेकर आए हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

ये स्टिकर्स देखने में किसी सिंपल से लेबल की तरह हैं, लेकिन इनमें स्मार्ट फीचर यूज करने के कोड्स होते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मार्केट में NFC स्टिकर्स मिलते हैं, जिन्हें रिराइट किया जाता है और इनकी मदद से दूसरे फोन में डिटेल्स ट्रांसफर की जा सकती हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

144 बाइट मेमोरी वाले एक स्टिकर का सेट ऑनलाइन ऐमेजॉन पर उपलब्ध है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

450 रुपये के सेट में यूजर्स को कुल 10 स्टिकर मिलेंगे. यानी एक स्टिकर की कीमत आपको 45 रुपये पड़ेगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इन स्टिकर्स पर आप कोई सा भी कमांड राइट कर सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मसलन आप इन पर अपना टेस्क्ट, URL, सर्च, सोशल मीडिया, वीडियो, कॉन्टैक्ट या वाईफाई नेटवर्क कुछ भी लिख सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

इस स्टिकर पर आप अपना फोन या फिर किसी दूसरे NFC सपोर्ट वाले फोन को रखेंगे तो स्मार्टफोन में यह कमांड खुद-ब-खुद रन हो जाएगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

इससे किसी दूसरे यूजर के फोन को सिर्फ अपने फोन से टैप किए जाने पर आपकी सारी जानाकारी एक फोन से दूसरे में फोन आ जाएगी.

Pic Credit: urf7i/instagram
टेक की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More