हमारे स्मार्टफोन में ऐसे बहुत से फीचर्स हैं, जिनका इस्तेमाल बहुत कम होता है.
अधिकतर लोगों को तो इन फीचर्स की जानकारी भी नहीं होती है.
ऐसा ही एक गुमनाम फीचर NFC है. NFC यानी Near-field communication.
स्मार्टफोन रिव्यूज में इस फीचर्स पर चर्चा होती है, लेकिन रियल लाइफ में इनका इस्तेमाल ना के बराबर होता है.
खासकर भारत जैसे देश में इस फीचर का इस्तेमाल तो बहुत ही कम देखने को मिलता है.
अगर आपके फोन में NFC का सपोर्ट है और आप आज तक इस फीचर को यूज नहीं करते हैं, तो हम आपके लिए कमाल की डिटेल्स लेकर आए हैं.
ये स्टिकर्स देखने में किसी सिंपल से लेबल की तरह हैं, लेकिन इनमें स्मार्ट फीचर यूज करने के कोड्स होते हैं.
मार्केट में NFC स्टिकर्स मिलते हैं, जिन्हें रिराइट किया जाता है और इनकी मदद से दूसरे फोन में डिटेल्स ट्रांसफर की जा सकती हैं.
144 बाइट मेमोरी वाले एक स्टिकर का सेट ऑनलाइन ऐमेजॉन पर उपलब्ध है.
450 रुपये के सेट में यूजर्स को कुल 10 स्टिकर मिलेंगे. यानी एक स्टिकर की कीमत आपको 45 रुपये पड़ेगी.
इन स्टिकर्स पर आप कोई सा भी कमांड राइट कर सकते हैं.
मसलन आप इन पर अपना टेस्क्ट, URL, सर्च, सोशल मीडिया, वीडियो, कॉन्टैक्ट या वाईफाई नेटवर्क कुछ भी लिख सकते हैं.
इस स्टिकर पर आप अपना फोन या फिर किसी दूसरे NFC सपोर्ट वाले फोन को रखेंगे तो स्मार्टफोन में यह कमांड खुद-ब-खुद रन हो जाएगा.
इससे किसी दूसरे यूजर के फोन को सिर्फ अपने फोन से टैप किए जाने पर आपकी सारी जानाकारी एक फोन से दूसरे में फोन आ जाएगी.