03 Dec 2024
नार्थ कोरिया यानी उत्तर कोरिया के बारे में हमारे पास बहुत कम जानकारी होती है. इसकी वजह वहां की सरकार की तानाशाही है.
यहां इंटरनेट चलाने के लिए भी लोगों को 'नाकों चने चबने पड़ते' हैं. दरअसल, यहां पर सभी लोगों को इंटरनेट का एक्सेस नहीं दिया जाता है. चुनिंदा लोग ही इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
बाकि लोगों को इंट्रानेट का एक्सेस दिया जाता है, जो सरकार की अपनी इंटरनेट जैसी सेवा है. इस पर सेंसर की हुई जानकारी और न्यूज मिलती है.
वहीं अगर आपको नॉर्थ कोरिया में इंटरनेट इस्तेमाल करना है, तो इसके लिए आपको सरकारी अधिकारियों से मंजूरी लेनी होती है.
Wired की रिपोर्ट के मुताबिक, एक घंटे की मंजूरी मिलने के बाद भी इंटरनेट चलाने वाले के साथ एक शख्स मौजूद होता है.
हर 5 मिनट के बाद उस शख्स के फिंगरप्रिंट से इंटरनेट का एक्सेस दोबारा मिलता है. इतना ही नहीं अगर आपको 1 घंटे से ज्यादा इंटरनेट यूज करना है, तो ये और बड़ी चुनौती है.
इसके लिए आपको सरकारी अधिकारियों से स्पेशल मंजूरी चाहिए होगी. ऐसी परमिशन के मिलने में काफी वक्त लग सकता है.
इतना ही नहीं नॉर्थ कोरिया में अगर आप इंट्रानेट भी यूज कर रहे हैं, तो भी सरकार आप पर नजर रखती है. यहां स्मार्टफोन में एक खास ऐप होता है.
ये ऐप हर घंटे यूजर्स के फोन का स्क्रीनशॉट लेता है और उसे सरकारी अधिकारियों को भेजता है. इस तरह से सरकार लोगों पर नजर रखती है.