साइबर फ्रॉड के कई मामले सुने और पढ़ें होंगे, जिनमें भोले-भाले लोगों के बैंक अकाउंट से लाखों या करोंड़ों रुपये उड़ा लिए जाते हैं. आज एक अनोखा मामले के बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल, साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति को एक लिंक पर क्लिक करना भारी पड़ा और उसके बैंक अकाउंट से 2.5 करोड़ रुपये उड़ा लिए.
दरअसल, मुंबई बेस्ड हेल्थ कंपनी में काम करने वाले चार्टेड अकाउंटेंट अपनी कंपनी के लिए इनवेस्टर्स खोज रहा था.
CA को इसी दौरान एक सिंगापुर बेस्ड Khyber Ventures नाम की कंपनी मिली, जिसने इनवेस्टमेंट करने की इच्छा जाहिर की. इसके बाद दोनों कंपनियों के बीच इनवेस्टमेंट को लेकर चर्चा हुई.
इसके बाद सिंगापुर बेस्ड कंपनी अमेरिकी डॉलर के अंदर इनवेस्टमेंट करने के लिए सहमत हो गई.
कुछ दिन के बाद 18 जून को मुंबई के CA को एक अनजान नंबर से मैसेज आया, जिसने खुद को Khyber Ventures का कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन मैनेजर बताया.
इसके बाद उसने CA के साथ कई मीटिंग और इनवेस्टमेंट के बारे में चर्चा भी की. मीटिंग के 2 दिन बाद CA को एक अन्य मैसेज आया और उसने खुद को Jenny Kyber बताया.
Jenny Kyber के नाम वाले मैसेज में एक लिंक भी रिसीव हुआ था, जिसपर CA ने क्लिक कर दिया. CA को बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि यह साइबर स्कैमर्स का मैसेज है.
इसके बाद स्कैमर्स ने CA के बैंक अकाउंट से 2.5 करोड़ रुपये रुपये उड़ा लिए. इसके बाद CA ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी.