ये छोटा गैजेट करेगा काम
क्या आप अपने किचन और वॉशरूम को एक नया लुक देना चाहते हैं? आप कम पैसे में ऐसा कर सकते हैं. दरअसल, एक गैजेट आपके वॉश बेसिन को कलरफुल बना सकता है.
हम बात कर रहे हैं LED लाइट टैप एडॉप्टर की. आपने कई तरह के टैप एडॉप्टर के बारे में सुना होगा, जिन्हें लोग किचन या वॉशरूम में यूज करते हैं.
ऐसा ही एक टैप एडॉप्टर कलरफुल लाइट्स के साथ आता है. इसे आप वॉशरूम या किचन के नल में यूज कर सकते हैं. इन्हें इंस्टॉल करना भी बहुत आसान होता है.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको इस तरह के तमाम ऑप्शन मिल जाएगा. ऐसा एक प्रोडक्ट हमें ऐमेजॉन पर मिला, जो 7 कलर की लाइट्स चेंज कर सकता है.
इस एडॉप्टर को आप सिर्फ 359 रुपये में खरीद सकते हैं. वैसे आपको दूसरे ऑप्शन भी मिल जाएंगे, जो कम लाइट्स ऑप्शन के साथ आते हैं.
अच्छी बात ये है कि इसे यूज करने में आपको किसी भी बैटरी या दूसरे पावर सोर्स को यूज नहीं करना होगा.
अब सवाल आता है कि बिना पावर सोर्स के ये काम कैसे करेगा. दरअसल, ये एडॉप्टर पानी के बहाव से अपने लिए इलेक्ट्रिसिटी पैदा करता है.
हर बार जब आप टैप ऑन करेंगे, तो पानी के फ्लो से ये एडॉप्टर इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट करेगा और उससे इसमें लगी LED को पावर मिलेगी.
इस तरह से आप अपने किचन या फिर वॉशरूम को इंटरेस्टिंग बना सकते हैं. ध्यान रहे कि इस गैजेसट को हमने यूज नहीं किया है, तो खरीदने से पहले इसका रिव्यू जरूर चेक कर लें.