घर में कहीं खो गया है स्मार्टफोन? 

खोजना होगा आसान, बैठे-बैठे करना है ये काम 

11 Sep 2023 

Aajtak.in

घर में स्मार्टफोन का गुम होना बहुत ही आम बात है, उसके लिए कई बार किसी दूसरे के फोन से उस पर कॉल करनी पड़ती है, ताकि उसकी लोकेशन मिल जाए. 

घर में गुम हो जाता है फोन

आज हम आपको एक बहुत ही सिंपल तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद फोन गुम होने पर सिर्फ एक काम करना होगा. 

ये है सबसे सिंपल तरीका

घर में गुम हुए फोन को खोजने के लिए सीटी या फिर ताली बजानी होगी, उसके बाद फोन खुद ब खुद रिंग करने लगेगा. इसके लिए यूजर्स को बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी. 

सीटी या ताली बजानी होगी 

ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर स्मार्टफोन साइलेंट है, उसके बाद भी स्मार्टफोन को खोजा जा सकता है. ऐसे में यह फीचर बड़ा ही उपयोगी साबित होगा.

साइलेंट होने पर भी खोज सकेंगे

इस फीचर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से ऐप इंस्टॉल करना होगा. प्लेस्टोर पर Clap to find  नाम से कुछ ऐप हैं. 

ये हैं खास ऐप 

ये ऐप फोन की ट्रैकिंग में मदद करेंगे, जैसे ही यूजर्स ताली बजाएंगे, उसके बाद मोबाइल रिंग करने करने लगेगा.  इसके बाद मोबाइल को खोज सकेंगे. 

फोन ट्रैकिंग में मदद 

प्ले स्टोर पर Clap To Find My Phone नाम का ऐप मौजूद है, जो ताली बजाने पर घर में खोए फोन को खोजने में मदद करेगा. 

ये है ऐप 

प्ले स्टोर पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, Clap To Find My Phone ऐप यूजर्स को फ्लैश लाइट को मोबाइल नोटिफिकेशन पर सेट करने की सुविधा देता है.

कई और फीचर्स भी मौजूद 

किसी भी नए ऐप को इंस्टॉल करते समय ध्यान रखें कि उसे गैर जरूर परमिशन ना दें. दरअसल, कई बार कुछ ऐप्स हैकर्स के लिए काम करते हैं और मोबाइल से जरूरी डेटा चुराते हैं. 

रखें इस बात का ध्यान