CJI DY चंद्रचूड़ की कार देखकर कई लोग थे हैरान, आप जानते हैं इनकी कार का नंबर

13 Oct 2024

CJI DY चंद्रचूड़ अक्सर चर्चा में रहते हैं. इतना ही नहीं उनकी कार भी काफी चर्चा में रह चुकी है. यहां आज आपको उनकी कार के बारे में बताने जा रहे हैं. 

चर्चा में रहते हैं CJI 

CJI DY चंद्रचूड़ की कार कार का नंबर प्लेट इस साल वायरल हो गया था. इस प्लेट को देखकर कई लोग दंग रह गए थे. 

कार का नंबर हो चुका वायरल

CJI DY चंद्रचूड़ की कार को लेकर बिजनेस एग्जीक्यूटिव Lloyd Mathias ने इस साल फरवरी में X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया था. 

ये है कार कार 

इस पोस्ट में उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जो अपने आप खास थी. इसके बाद मुसुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के कार की फोटो की चर्चा हर जगह होने लगी थी.

वायरल हो गई थी ये फोटो 

Lloyd Mathias के पोस्ट में दिखाया है कि जस्टिस DY चंद्रचूड़ की कार का नंबर DL1 CJI 0001 है, जो बहुत ही कूल है.

ये है स्पेशल नंबर 

Lloyd Mathias के पोस्ट में दिखाया है कि जस्टिस DY चंद्रचूड़ की कार का नंबर DL1 CJI 0001 है, जो बहुत ही कूल है.

बताया Very Cool

Lloyd Mathias ने पोस्ट पर लिखा, कल दिल्ली में एक प्राइवेट समारोह में भारत के मुख्य न्यायधीश, धनंजय चंद्रचूड़ को देखा. बाहर निकलते समय, मैं उनकी कार की नंबर प्लेट को देखा. 

पोस्ट में क्या लिखा था

फोटो में दिखाई गई यह कार Mercedes E 350D है. फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, यह कार भारत के सुप्रीम कोर्ट के नाम पर रजिस्टर्ड है. ऐसे में यह कार जस्टिस DY चंद्रचूड़ की पर्सनल कार नहीं है.

Mercedes का ये मॉडल

जस्टिस DY चंद्रचूड़ के पास रहने वाली यह Mercedes E 350D कार ई-क्लास लाइनअप का टॉप मॉडल है. इसकी कीमत 88 लाख रुपये है. यह कार कई अच्छे फीचर्स और चार कलर में आती है.

इतने लाख है कीमत