CJI DY चंद्रचूड़ ने की AI वकील से बात, पूछा सज़ा-ए-मौत का सवाल 

8 Nov 2024

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट परिसर में एक AI वकील से बातचीत की.

CJI ने की AI वकील बात  

सबसे पहले आपको बता दें कि CJI ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रीय न्यायिक संग्रहालय और अभिलेखागार का उद्घाटन किया और इस दौरान ही AI वकील से बातचीत की. 

CJI ने किया उद्घाटन

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) वकील को सर्वोच्च न्यायालय में राष्ट्रीय न्यायिक संग्रहालय और पुरालेख (NJMA) में रखा गया है. इस AI वकील से CJI ने बातचीत की. 

CJI ने पूछा सवाल 

CJI ने AI वकील से पूछा का क्या भारत में सजा-ए- मौत संवैधानिक है? AI ने कुछ देर संभलकर बड़ी ही शालीनता के साथ इसका जवाब दिया.

सजा-ए-मौत पर किया सवाल 

AI वकील ने बड़ी ही संयमित आवाज में बताया, हां भारत में  सजा-ए-मौत (मृत्युदंड) संवैधानिक है. यह सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित दुर्लभतम मामलों के लिए रिजर्व है. 

AI ने दिया ये जवाब  

AI वकील ने आगे बताते हुआ कहा, जहां अपराध असाधारण रुप से जघन्य किस्म का हो, वहां पर सजा-ए म-त की सजा दी जा सकती है. 

जघन्य अपराध 

इसके बाद CJI DY चंद्रचूड़ AI वकील का जवाब सुनकर खुश हुए और मुस्कराते हुए वहां से चले गए. चीफ जस्टिस ने कहा कि नया म्यूजियम सुप्रीम कोर्ट के चरित्र और देश के लिए इसके महत्व को दर्शाता है.

जवाब के मुस्कराए CJI 

CJI DY चंद्रचूड़ के बाद अब जस्टिस संजीव खन्ना अगले CJI होंगे. वे सोमवार से अपना कार्यभार संभालने जा रहे हैं.

संजीव खन्ना होंगे अगले CJI

CJI DY चंद्रचूड़ को मिलने वाली कार की नंबर प्लेट भी चर्चा में रह चुकी है. भारत सरकार की तरफ से सर्विस के दौरान दी जाने वाली Mercedes-Benz E 350 D का नंबर DL1 CJI 0001 है. यह काफी चर्चा में रही थी.

चर्चा में रह चुकी है कार