04 जनवरी 2023 By: Aaj Tak Tech

Chrome का सपोर्ट इन यूजर्स के लिए हो रहा है खत्म

Google इस साल Chrome 110 को लॉन्च करने वाला है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रिपोर्ट के अनुसार, इसको 7 फरवरी 2023 को लॉन्च किया जा सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस नए रिलीज के साथ कंपनी पुराने Chrome के लिए अपना सपोर्ट खत्म कर देगी. इससे कई यूजर्स को झटका लगेगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

गूगल के सपोर्ट पेज के अनुसार, Chrome 109 क्रोम का फाइल वर्जन है जो पुराने दो माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 7 और Windows 8.1 को सपोर्ट करता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

 Google पुराने Chrome वर्जन के लिए सपोर्ट 15 जनवरी 2023 को खत्म कर देगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इससे नए वर्जन वाला Chrome 110 क्रोम का पहला वर्जन हो जाएगा जिसको Windows 10 या उससे अधिक की जरूरत होगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आपको बता दें कि यूजर्स Chrome के पुराने वर्जन को Windows 7 या Windows 8.1 पर यूज कर पाएंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लेकिन, उनको कोई लेटेस्ट अपडेट या सिक्योरिटी फिक्स नहीं मिलेगा.         

Pic Credit: urf7i/instagram

यूजर्स को Chrome का इस्तेमाल जारी रखने के लिए अपने सिस्टम को Windows 10 या Windows 11 पर अपडेट करना होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram