Chrome का सपोर्ट इन यूजर्स के लिए हो रहा है खत्म
Google इस साल Chrome 110 को लॉन्च करने वाला है.
रिपोर्ट के अनुसार, इसको 7 फरवरी 2023 को लॉन्च किया जा सकता है.
इस नए रिलीज के साथ कंपनी पुराने Chrome के लिए अपना सपोर्ट खत्म कर देगी. इससे कई यूजर्स को झटका लगेगा.
गूगल के सपोर्ट पेज के अनुसार, Chrome 109 क्रोम का फाइल वर्जन है जो पुराने दो माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 7 और Windows 8.1 को सपोर्ट करता है.
Google पुराने Chrome वर्जन के लिए सपोर्ट 15 जनवरी 2023 को खत्म कर देगा.
इससे नए वर्जन वाला Chrome 110 क्रोम का पहला वर्जन हो जाएगा जिसको Windows 10 या उससे अधिक की जरूरत होगी.
आपको बता दें कि यूजर्स Chrome के पुराने वर्जन को Windows 7 या Windows 8.1 पर यूज कर पाएंगे.
लेकिन, उनको कोई लेटेस्ट अपडेट या सिक्योरिटी फिक्स नहीं मिलेगा.
यूजर्स को Chrome का इस्तेमाल जारी रखने के लिए अपने सिस्टम को Windows 10 या Windows 11 पर अपडेट करना होगा.