TikTok जैसे इस भारतीय ऐप पर  लगा एडल्ट कंटेंट बेचने का आरोप, दिया ये जवाब

27 June 2023

Aajtak.in

शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Chingari काफी पॉपुलर है. कंपनी ने इस ऐप को टिकटॉक की टक्कर में साल 2018 में लॉन्च किया था. हालांकि, इन दिनों ये ऐप एक आरोप को  लेकर चर्चा में है. 

चर्चा में चिंगारी

इसकी वजह कंपनी का एक खास फीचर है. कंपनी ने हाल में ही इस प्लेटफॉर्म पर 1-on-1 वीडियो कॉलिंग का फीचर जोड़ा है, जिसकी वजह से इस पर एडल्ट एंटरटेनमेंट ऐप डेवलप करने का आरोप लगा है. 

एडल्ट कंटेंट का लगा आरोप

कंपनी का कहना है कि ये सभी आरोप निराधार हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Chingari ऐप 18+ कंटेंट की तरफ शिफ्ट कर रहा है, जो क्रिएटर्स और यूजर्स के बीच पेड 1-ऑन-1 कॉल ऑफर करता है. 

पेड कॉल्स का लगा आरोप

रिपोर्ट में कहा गया है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे Ads दिख रहे हैं. जिसमें यूजर्स को इस तरह के ज्यादा कमाई वाले प्रॉमिस किए जा रहे हैं. 

ज्यादा कमाई का कर रहे वादा! 

चिंगारी ऐप ने अपनी सफाई में कहा है कि उनका प्राइवेट कॉल फीचर यूजर्स को वीडियो मोड में कॉल करने की आजादी देता है. व्यूअर्स लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग में कमेंट करके, सवाल पूछकर और वर्चुअल गिफ्ट के जरिए शामिल हो सकते हैं.

क्या है कंपनी का कहना? 

ये फीचर यूजर्स को कंटेंट मॉनेटाइज करने की सुविधा देता है. कंपनी ने पेड 1-ऑन-1 वीडियो कॉल फीचर को लेकर लग रहे आरोपों को खारिज किया है. 

मॉनेटाइजेशन की सुविधा देता है

ऐप ने कहा है कि प्राइवेट कॉल फीचर उनके ऐप का सिर्फ एक हिस्सा है. कंपनी ने बताया कि किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर इस तरह का फीचर नहीं मिलता है. 

सिर्फ एक हिस्सा

इस वजह से उन्होंने ये फीचर लॉन्च किया है. इसकी मदद से व्यूअर्स सीधे अपने पसंदीदा क्रिएटर्स से कम्युनिकेट कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी कंटेंट मॉडरेशन पर भी काम कर रही है. 

दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर नहीं सुविधा

ऐप ने बताया कि उन्होंने स्ट्रॉन्ग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड मॉडल और एक टीम NSFW (नॉट सेफ फॉर वर्क) कंटेंट्स को रोकने के लिए लगाई है.

कंटेंट मॉडरेशन में AI का यूज