22 Oct 2024
Credit: ROBOT ERA
चीन ने दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला रोबोट तैयार किया है. Robot Era नाम की कंपनी ने STAR1 रोबोत तैयार किया है. यह Elon Musk के Optimus से भी तेज है.
Credit: ROBOT ERA/Youtube
STAR1 नाम का यह रोबोट 13KM प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकता है, जो इसकी टॉप स्पीड है. यह रोबोट 5.6 feet लंबा है और इसका वजन 64 किलोग्राम है.
Credit: ROBOT ERA/Youtube
STAR1 रोबोट ने यूनिट्री के H1 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसने मार्च 2024 में 12 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ लगाई थी.
Credit: ROBOT ERA/Youtube
कंपनी का दावा है कि STAR1 रोबोट, दुनिया की सबसे फास्ट रोबोट मशीन है. कंपनी ने इसका एक प्रमोशनल वीडियो भी शेयर किया है.
Credit: ROBOT ERA/Youtube
वीडियो में दिखाया है कि चीन के गोबी रेगिस्तान में दो STAR1 रोबोट जूते पहनकर एक दूसरे से रेस लगा रहे हैं. यह साइंटिस्ट ने दिखाया कि रोबोट भी स्निकर पहनकर दौड़ सकते हैं.
Credit: ROBOT ERA/Youtube
STAR1 रोबोट को पावर देने के लिए High-Torque Motor और AI algorithms का इस्तेमाल किया है. जूते पहनकर दौड़ने वाले ये रोबोट रेत, घांस और उबड़ -खाबड़ जगह पर भी दौड़ सकते हैं.
Credit: ROBOT ERA/Youtube
STAR1, एक ह्यूनॉइड रोबोट है. यह देखने में हू ब हू इंसान की तरह ही लगता है. टेस्ला समेत कई कंपनियां इस तरह का रोबोट तैयार कर रही हैं.
Credit: ROBOT ERA/Youtube
इस दौड़ के साथ ही STAR1 रोबोट ने Elon Musk की कंपनी Tesla के रोबोट Optimus को भी पछाड़ दिया है. Optimus हाल ही में चर्चा में भी रहा था.
Credit: ROBOT ERA/Youtube
Optimus रोबोट, का Elon Musk कई वीडियो भी शेयर कर चुके हैं. इसमें वे नमस्ते, डांस और योगा आदि तक कर चुका है.
Credit: ROBOT ERA/Youtube