By: Aajtak.in
क्या आपके घर में एक इंटरनेट राउटर यानी Wi-Fi राउटर लगा है? अगर आपका राउटर काफी पुराना है, तो आप कभी भी हैकिंग का शिकार हो सकते हैं.
एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीनी हैकर्स इस तरह के यूजर्स को टार्गेट करके बैकडोर मैलवेयर इंस्टॉल कर रहे हैं.
चेक पॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, Camaro Dragon नाम का एक चीनी हैकर ग्रुप इसे अंजाम दे रहा है. ये हैकर्स TP-link राउटर्स में खतरनाक सॉफ्टवेयर इंप्लांट कर रहे हैं.
रिपोर्ट की मानें तो ये हैकर्स Horse Shell नाम का मैलवेयर इंस्टॉल कर रहे हैं. ये मैलवेयर यूजर्स के सभी डेटा का एक्सेस हैकर्स को देता है. इसकी पहचना करना बहुत ही मुश्किल है.
रिपोर्ट के मुताबिक हैकर्स लगातार यूरोपीय संस्थानों को टार्गेट कर रहे हैं. इस तरह से राउटर इंप्लांट का इस्तेमाल करके बड़ा और खतरनाक अटैक किया जा सकता है.
हैकर्स राउटर्स को इंफेक्ट करके एक फ्रेमवर्क स्टैब्लिश करते हैं, जो उनके गोल तक पहुंचने में मदद करता है. हालांकि, ये जानकारी सामने नहीं आई है कि हैकर्स को राउटर का एक्सेस कैसे मिल रहा है.
रिपोर्ट की मानें तो हैकर्स इसके लिए किसी खामी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो पहले से मौजूद है. या फिर वे कमजोर पासवर्ड वाले डिवाइसेस को टार्गेट कर रहे हैं.
अगर आपके घर में भी कोई पुराना राउटर है, तो आपको उसे तुरंत रिप्लेस कर देना चाहिए. इसकी जगह एक नया राउटर यूज करना बेहतर होगा.
हैकर्स आपके वाईफाई राउटर के जरिए आपकी तमाम पर्सनल डिटेल्स को एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को मजबूत पासवर्ड का भी इस्तेमाल करना चाहिए.