ग्लोबल मार्केट में चीनी फोन्स को हमेशा शक की नजर से देखा गया है. इन पर कई बार यूजर्स का डेटा चुराने का आरोप लग चुका है.
चीन में ये कहानी बिलकुल अलग है. एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक चीन में फोन्स यूजर्स का पर्सनल डेटा चुरा रहे हैं.
स्टडी के आधार पर Gizmodo ने एक रिपोर्ट लिखी है, जिसमें बताया गया है कि कंपनियां यूजर्स की परमिशन के बिना डेटा कलेक्ट करती हैं.
रिपोर्ट की मानें तो Xiaomi, OnePlus, Realme और Oppo जैसी कंपनियां यूजर्स का डेटा ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए चुरा रही हैं.
इन कंपनियों के चीनी फोन्स में प्री-इंस्टॉल्ड स्पाईवेयर होते हैं. रिसर्चर की मानें तो ये स्पाईवेयर यूजर्स की जानकारी कई जगह भेजता है.
ये स्पाईवेयर यूजर्स की डिटेल्स मैन्युफैक्चर्र्स के अलावा Baidu जैसे सर्विस प्रोवाइडर और टेलीकॉम ऑपरेटर्स को भी भेजते हैं.
रिसर्चर्स ने कहा है कि यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए बेहतर प्राइवेसी कंट्रोल्स की जरूरत है.
रिसर्चर्स ने कई चीनी ब्रांड्स के फोन्स खरीदें और नेटवर्क एनालिसिस किया. ये फोन्स किसी थर्ड पार्टी ऐप के बिना ही डेटा कलेक्ट करते हैं.
इसमें यूजर्स के कॉन्टैक्ट, फोन नंबर, फोन और टेक्स्ट मेटा डेटा, जियोलोकेशन, IMEI नंबर, मैक ऐड्रेस और दूसरी जानकारियां होती हैं.