5000 रुपये में बन जाएगा iPhone! इस मार्केट में हाथों-हाथ होता है तैयार

09 May 2024

एक iPhone खरीदने के लिए आपको कई हजार रुपये खर्च करने होते हैं. iPhone 13 भी आज की तारीख में खरीदना हो, तो आपको 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे. 

खर्च करने होते हैं हजारों रुपये 

हालांकि, आप चाहें तो लगभग 5 हजार रुपये में एक iPhone बनवा सकते हैं. हां, आपने सही पढ़ा है, चीन में एक ऐसा मार्केट है जहां iPhone असेंबल किया जाता है. 

5 हजार में बनेगा iPhone 

हम बात कर रहे हैं SEG इलेक्ट्रॉनिक मार्केट की, जो चीन के शेनजेन शहर में है. यहां आपको SEG E Market में किसी भी iPhone से जुड़े सभी पार्ट्स मिल जाते हैं. 

कहां है ये मार्केट? 

मान लेते हैं आपको एक iPhone असेंबल कराना है और आपके पास उसका कोई भी पार्ट नहीं है, तो आप यहां एक-एक पार्ट खरीदकर पूरा आईफोन तैयार करवा सकते हैं. 

एक-एक पार्ट खरीद सकते हैं आप

YouTube और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आपको इसके कई वीडियोज मिल जाएंगे. हालांकि, इस मार्केट में आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होती है. 

रहना होता है सावधान 

यहां भाषा एक बड़ा बैरियर है. इसके अलावा आपको सभी पार्ट्स की जानकारी नहीं होगी, तो गलत पार्ट्स बेच दिए जाते हैं, जिन्हें वापस नहीं लिया जाएगा. 

गलत पार्ट्स बनते हैं मुसीबत 

आप 5 हजार रुपये के बजट में iPhone 6 तैयार कर पाएंगे. इसमें पार्ट्स की कीमत और असेंबली का चार्ज सब कुछ शामिल हैं. 

मार्केट में ही होगी असेंबली भी 

यहां आपको सभी कीमतें चीनी मुद्रा युआन में देनी होगी. हालांकि, ये आईफोन ओरिजनल नहीं होगा. यहां आप सभी पार्ट्स को अलग-अलग खरीदकर इंस्टॉल करवा सकते हैं.

इस बात का रखें ध्यान 

अगर आप लेटेस्ट iPhone तैयार करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. पार्ट्स की कीमत मॉडल पर निर्भर करती है.

नए iPhone के लगेंगे ज्यादा पैसे