19 Aug 2025
Credit: Reuters
हॉलीवुड मूवीज में रोबोट्स के कॉन्सेप्ट पर काफी काम हुआ है. Real Steel से Alita तक आपको रोबोट्स से लेकर ह्यूमनॉइड तक की कल्पना दिखेगी.
Credit: Reuters
फिल्मों में जो हुआ वैसा ही कुछ चीन कर रहा है. हाल में ही चीन में 'रोबोट्स का ओलम्पिक' हुआ है. चीन में दुनिया का पहला वर्ल्ड ह्यूमनॉइड रोबोट गेम्स हुआ है.
Credit: Reuters
इस टूर्नामेंट में दुनिया के 500 से ज्यादा एंड्रॉयड रोबोट्स ने हिस्सा लिया है. इस टूर्नामेंट में बॉक्सिंग, 100 मीटर रेस से लेकर कुंग फू जैसे कंपटीशन हुए हैं.
Credit: Reuters
16 देशों की 280 रोबोट्स की टीम ने इन गेम्स में हिस्सा लिया है. रोबोट्स ने फुटबॉल जैसे गेम्स में भी हिस्सा लिया है और कई चुनौतियों को पार किया है.
Credit: AP
इस पूरे टूर्नामेंट में दवाइयों के रख-रखाव से लेकर साफ-सफाई तक के लिए रोबोट्स का इस्तेमाल हुआ है, जो इनके फ्यूचर पोटेंशियल को दिखाता है.
Credit: AP
बीजिंग म्युनिसिपल गवरमेंट ने इवेंट का आयोजन किया है. ये इवेंट चीन की AI और ऑटोमेशन को लेकर महत्वाकांक्षा को दिखाता है.
Credit: AP
चीन में रोबोट्स को बढ़ावा देने की एक बड़ी वजह, लोगों की उम्र का बढ़ना है. चीन में बड़ी संख्या में बूढ़े लोग है और देश की अर्थव्यवस्था सुस्त हो रही है.
Credit: AP
रोबोट्स को बढ़ावा देने के लिए चीनी सरकार ने इस सेक्टर को 20 अरब डॉलर से ज्यादा की सब्सिडी पिछले एक साल में दी है.
Credit: AP
बीजिंग की योजना 1 ट्रिलियन युआन (लगभग 137 अरब डॉलर) का फंड बनाने की है, जो AI सपोर्ट और रोबोटिक स्टार्टअप को बढ़ावा देगा.
Credit: AP