20 सेकंड में 20 मूवी होंगी डाउनलोड, लॉन्च हुआ 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क

25 Apr 2025

चीन ने दुनिया का पहला 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये ब्रॉडबैंड नेटवर्क Xiong’an शहर में लॉन्च हुआ है, जो हेइबेई प्रांत का हिस्सा है. 

दुनिया का पहला 10G नेटवर्क 

ये ग्लोबल इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर में एक बड़ी सफलता है. इस नेटवर्क को Huawei और China Unicom ने एक साथ मिलकर तैयार किया है. 

Huawei के साथ किया तैयार

China Unicom चीन की सरकारी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क पर यूजर्स को 9834Mbps की डाउनलोड स्पीड मिलेगी. 

मिलेगी सुपर स्पीड 

वहीं इस पर 1008Mbps की अपलोड स्पीड मिलेगी. ये स्पीड तीन मिलीसेकंड की लेटेंसी के साथ मिलेगी.

3 मिलीसेकंड की लेटेंसी 

इस स्पीड के साथ चीन, UAE और सिंगापुर जैसे देशों से आगे निकल जाता है. UAE और सिंगापुर में दुनिया में सबसे फास्ट स्पीड वाला कमर्शियल ब्रॉडबैंड मिलता है. 

पीछे छूट जाएंगे तमाम देश 

Statista की मानें, तो UAE में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की स्पीड 313.5Mbps है, जबकि सिंगापुर में ब्रॉडबैंड स्पीड 345.3Mbps है. 

कितनी मिलती है स्पीड? 

10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क में 50G पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क टेक्नोलॉजी मिलती है. ये नेक्स्ट जनरेशन FTTx टेक्नोलॉजी है.  

PON टेक्नोलॉजी 

इसमें 50Gbps तक डाउनलोड स्पीड और 50Gbps तक अपलोड स्पीड मिलती है. इंफ्रास्ट्रक्चर में ज्यादा बदलाव के बिना ही ये टेक्नोलॉजी हायर स्पीड इंटरनेट डिलीवर कर सकती है.

क्या है इसका फायदा? 

रिपोर्ट्स की मानें तो 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क पर 20GB का वीडियो को 20 सेकंड में डाउनलोड कर सकते हैं. SD क्वालिटी के मूवी 1GB से 2GB साइज की होती है.

20 Sec में 20GB डेटा डाउनलोड

वहीं HD क्वालिटी वाली मूवी 2GB से 4GB साइज की होती है. मौजूदा 1Gbps नेटवर्क पर ये वीडियो 7 से 10 मिनट में डाउनलोड होगा.

अभी कितनी स्पीड मिलती है?