By: Aajtak.in
चीन में ChatGPT बैन है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि चीनी लोगों के पास AI चैटबॉट नहीं है. वहां पर एक दूसरा Chatbot आ रहा है, जिसका हाल में लाइव डेमो दिखाया गया है.
ChatGPT के लॉन्च होने के बाद से ही चीनी कंपनी Baidu अपने AI चैटबॉट पर काम कर रही थी. इसका नाम Ernie bot है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाना है.
हालांकि, ऐसा लगता है कि इस चैटबॉट को भी चीनी सरकार के आदेशों पर तैयार किया गया है. इसकी झलक बॉट के लाइव डेमो में देखने को मिली है.
दरअसल, Ernie bot ने लाइव डेमो के दौरान कई सवालों का जवाब नहीं दिया. वहीं कुछ यूजर्स को खास तरह के सवाल पूछने पर ब्लॉक भी कर दिया है.
शुक्रवार को CNBC पर Squawk Box प्रोग्राम में हमें ये देखने को मिला. Ernie bot से टीवी पत्रकार ने कुछ सवाल किए. कई बार बॉट ने कोई जवाब नहीं दिया, तो कई बार सवाल को टाल दिया.
जब Ernie bot से Covid वायरस के ओरिजिन पर सवाल हुआ तो, उसने जवाब नहीं दिया. वहीं कुछ मौकों पर उसने बताया कि ये अभी वैज्ञानिक शोध का मामला है.
इतना ही नहीं जब पत्रकार ने Ernie bot से शी जिनपिंग और Winnie The Pooh के कनेक्शन पर सवाल किया, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया.
बल्कि पत्रकार का एक्सेस भी डिसेबल हो गया. दरअसल, साल 2013 में जब शी जिनपिंग तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने पहुंचे थे, तो ये मीम खूब वायरल हुआ था.
इसके बाद Pooh की सेंसरशिप शुरू हो गई. यहां तक की Winnie-the-Pooh सर्च को चीनी सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया गया और इसके खिलौनों पर रोक लगा दी गई.