सरकारी ऑफिस में लगाया iPhone पर बैन
चीन और अमेरिका के बीच चल रही टेक्नोलॉजी वॉर एक बार फिर सामने आ रही है. चीन ने सरकारी एजेंसियों में काम करने वाले अधिकारियों के iPhone यूज करने पर रोक लगा दी है.
चीन ना सिर्फ iPhone बल्कि दूसरे विदेशी ब्रांड्स के फोन्स पर भी रोक लगाई है. ये रोक फोन यूज करने और उन्हें ऑफिस लाने तक पर भी लगाई गई है.
इसकी जानकारी वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मामले से जुड़े लोगों के हवाले से दी है. रिपोर्ट की मानें तो ऑफिस में सुपरवाइजर्स ने हाल में ये ऑर्डर अपने स्टॉफ को दिया है.
हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं है कि इस ऑर्डर का असर कहां तक है. बैन की ये जानकारी ऐसे वक्त पर आई है, जब iPhone 15 सीरीज लॉन्च होने वाली है.
ऐपल के लिए चीन एक बड़ा मार्केट है. यहां पर सरकारी दफ्तरों में iPhone के यूज कर बैन लगने का असर दूर तक होगा. आम यूजर्स पर भी इस बैन का प्रभाव पड़ सकता है.
माना जा रहा है कि ये कदम अमेरिका और चीन के बीच चले आ रहे तनाव की वजह से है. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने ऐपल के अलावा किसी दूसरे स्मार्टफोन ब्रांड का नाम नहीं बताया है.
इस मामले में अब तक चीन के स्टेट काउंसिल इंफॉर्मेशन ऑफिस और Apple की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. चीन और अमेरिका के बीच ऐसे जंग लंबे समय से चल रही है.
चीन ने डेटा सिक्योरिटी को लेकर हाल के कुछ सालों में नए नियम बनाए हैं और कंपनी को इसे लागू करना जरूरी कर दिया है.
इससे पहले चीन ने बड़ी कंपनियों को टेक्नोलॉजी को मामले में आत्मनिर्भर होने के लिए कहा था. यानी चीन टेक्नोलॉजी के लिए किसी दूसरे देश पर निर्भर नहीं रहना चाहता है.