चीन का बड़ा कदम,

सरकारी ऑफिस में लगाया iPhone पर बैन

06 Sep 2023

Aajtak.in

चीन और अमेरिका के बीच चल रही टेक्नोलॉजी वॉर एक बार फिर सामने आ रही है. चीन ने सरकारी एजेंसियों में काम करने वाले अधिकारियों के iPhone यूज करने पर रोक लगा दी है. 

iPhone पर लगाई रोक

चीन ना सिर्फ iPhone बल्कि दूसरे विदेशी ब्रांड्स के फोन्स पर भी रोक लगाई है. ये रोक फोन यूज करने और उन्हें ऑफिस लाने तक पर भी लगाई गई है. 

ऑफिस भी नहीं ला सकते हैं

इसकी जानकारी वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मामले से जुड़े लोगों के हवाले से दी है. रिपोर्ट की मानें तो ऑफिस में सुपरवाइजर्स ने हाल में ये ऑर्डर अपने स्टॉफ को दिया है. 

रिपोर्ट में हुआ दावा

हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं है कि इस ऑर्डर का असर कहां तक है. बैन की ये जानकारी ऐसे वक्त पर आई है, जब iPhone 15 सीरीज लॉन्च होने वाली है. 

iPhone 15 होने वाली है लॉन्च 

ऐपल के लिए चीन एक बड़ा मार्केट है. यहां पर सरकारी दफ्तरों में iPhone के यूज कर बैन लगने का असर दूर तक होगा. आम यूजर्स पर भी इस बैन का प्रभाव पड़ सकता है. 

आम आदमी पर पड़ेगा असर 

माना जा रहा है कि ये कदम अमेरिका और चीन के बीच चले आ रहे तनाव की वजह से है. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने ऐपल के अलावा किसी दूसरे स्मार्टफोन ब्रांड का नाम नहीं बताया है. 

चीन-US तनाव का है असर

इस मामले में अब तक चीन के स्टेट काउंसिल इंफॉर्मेशन ऑफिस और Apple की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. चीन और अमेरिका के बीच ऐसे जंग लंबे समय से चल रही है. 

नहीं दिया जवाब

चीन ने डेटा सिक्योरिटी को लेकर हाल के कुछ सालों में नए नियम बनाए हैं और कंपनी को इसे लागू करना जरूरी कर दिया है.

चीन ने सख्त किए नियम 

इससे पहले चीन ने बड़ी कंपनियों को टेक्नोलॉजी को मामले में आत्मनिर्भर होने के लिए कहा था. यानी चीन टेक्नोलॉजी के लिए किसी दूसरे देश पर निर्भर नहीं रहना चाहता है. 

बड़ी तैयारी कर रहा चीन