एक लाइट ने नो खोल दी Spy Camera की पोल, गिरफ्तार हुआ मकान मालिक का लड़का

02 Feb 2024

चेन्नई में एक डेंटल स्टूडेंट को महिला के घर में Spy Camera लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित महिला किराए के मकान में पिछले एक साल से रह रही थी. 

Spy Camera पकड़ा गया

इस मामले का खुलासा मंगलवार को हुआ. दरअसल, महिला घर में सफाई कर रही थी, जब उसे एक पेन से आती हुई रेड लाइट नजर आई. 

रेड लाइट आई नजर 

इसके बाद महिला ने अपने पति को इस बारे में जानकारी दी. ऑफिस से वापस आने के बाद जब महिला के पति ने उस पेन की जांच की, तो पता चला कि उसमें Spy Camera है. 

पेन में छिपा था स्पाई कैमरा 

पेन का कंटेंट एक्सेस करने के बाद कपल को पता चला कि पेन में महिला के कई वीडियो मौजूद है. इनमें से कुछ वीडियो में महिला कपड़े बदलते हुए दिख रही है. 

महिला की कई वीडियो मौजूद थी

इसके बाद कपल ने पुलिस में शिकायत की. शिकायत पर पुलिस ने मकान मालिक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. 

मकान मालिक के बेटे पर आरोप

कुछ बातों का ध्यान रखकर आप बड़ी ही आसानी से अपने कमरे में छिपे Spy Camera का पता लगा सकते हैं. इसमें सबसे पहला किसी अनजान लाइट का नजर आना है.

आप भी कर सकते हैं चेक 

जैसा इस मामले में हुआ है. अगर आपको अनजान लाइट नजर आती है, तो वो एक स्पाई कैमरा हो सकता है. इसके लिए आप कमरे की दूसरा लाइट्स को ऑफ कर दें. 

कैसे खोज सकते हैं स्पाई कैमरा?

कुछ दूसरे तरीके भी हैं. मसलन अंधेरे कमरे में अगर आपको किसी अनजान डिवाइस से लाइट का रिफ्लेक्शन आ रहा है, तो संभव है कि वहां स्पाई कैमरा हो सकता है. 

लाइट का रिफ्लेक्शन आता है 

अगर आप किसी होटल में जाते हैं, तो डेकोरेशन के लिए रखी चीजों को जरूर चेक करें. बहुत से मामलों में ऐसी जगहों पर स्पाई कैमरे छिपे हुए होते हैं. 

कहां छिपा हो सकता है? 

इसके अलावा कुछ मामलों में देखा गया है कि अपराधी लाइट बल्ब, चार्जर और फायर अलार्म में भी कैमरा छिपाकर रखते हैं.

चार्जर में भी छिपा होता है