सबसे सस्ते 32 Inch के Smart TV, कीमत 7,490 रुपये से शुरू

11 Aug 2025

Photo: AI Generated

Smart TV की मदद से आप बड़े टीवी पर Youtube, Netflix, Prime Video या फिर लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं. 

बड़े काम का Smart TV

Photo: AI Generated

बाजार में स्मार्ट टीवी के बहुत से ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन आज आपको 32Inch के स्मार्ट टीवी के सस्ते स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं. 

32Inch के सबसे सस्ते टीवी 

Photo: AI Generated

Flipkart पर InnoQ Spectra नाम का स्मार्ट टीवी है, जो 32 Inch के साइज में आता है. यह एक HD Ready  LED स्मार्ट टीवी है. इसे सिर्फ 7490 रुपये में खरीद सकते हैं. यह Android TV है. 

Flipkart पर मौजूद

Photo: AI Generated

Flipkart पर iffalcon का 32Inch के स्क्रीन साइज का स्मार्ट टीवी है. यह Google TV OS पर काम करता है. यह HD Ready LED Smart TV है.  इसकी कीमत 8999 रुपये है. 

iffalcon का स्मार्ट टीवी 

Photo: AI Generated

VW का Amazon India पर 32 Inch का स्मार्ट टीवी मौजूद है. यह एक Android OS के साथ आता है. इसमें LED पैनल का यूज किया है. कंपनी का दावा है कि यह एक फ्रेमलेस टीवी है. 

VW का 32 Inch का स्मार्ट टीवी 

Photo: AI Generated

Realme TechLife का 32 Inch का QLED HD Ready स्मार्ट टीवी Flipkart पर 8,999 रुपये में लिस्टेड है. यह Google TV 2025 Edition पर काम करता है.

Realme का सस्ता स्मार्ट टीवी 

Photo: AI Generated

XIAOMI का Mi A Series का टीवी फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है. 32 Inch का HD Ready LED Smart Google TV सिर्फ 11,999 रुपये में लिस्टेड है. 

XIAOMI का स्मार्ट टीवी 

Photo: AI Generated

स्मार्ट टीवी में खरीदने के दौरान कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे डिस्प्ले पैनल, ऑपरेटिंग सिस्टम, डिस्प्ले रिफ्रेश रेट्स और साउंड आउटपुट आदि. 

टीवी खरीदते समय ना करें गलती

Photo: AI Generated

स्मार्ट टीवी खरीदने के दौरान हमेशा Google TV / Android TV को प्रिफ्रेंसेस देना चाहिए. इस पर ऐप्स के ढेरों ऑप्शन मिल जाते हैं. मार्केट में OS के और भी ऑप्शन हैं. 

Google TV OS चुनें 

Photo: AI Generated