12 Jun 2024
OTT बंडल वाले कई रिचार्ज प्लान्स आपको मिल जाएंगे. हालांकि, कम ही प्लान्स के साथ Netflix सब्सक्रिप्शन मिलता है. उसमें भी प्रीपेड प्लान्स की संख्या और कम है.
यानी अगर आप प्रीपेड यूजर हैं, तो आपको कुछ ही रिचार्ज प्लान्स के साथ Netflix का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
हाल में ही Vodafone Idea यानी VI ने अपना नया प्लान लॉन्च किया है, जो Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.
जहां दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स का नेटफ्लिक्स वाला सबसे सस्ता प्लान 1099 रुपये से शुरू होता है. वहीं Vi का प्लान एक हजार रुपये से कम में आता है.
कंपनी ने 998 रुपये का प्लान लॉन्च किया है, जिसमें कंज्यूमर्स को टेलीकॉम बेनिफिट्स के साथ Netflix का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
Vi के 998 रुपये के प्लान में यूजर्स को 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. Netflix को भी आप 70 दिनों तक ही एक्सेस कर पाएंगे.
इसके अलावा इस प्लान में 1.5GB डेली डेटा मिलता है. साथ ही कंज्यूमर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS भी कर सकेंगे.
अगर आप ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं, तो कंपनी ने 1399 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. इसमें यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा मिलेगा.
ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS के साथ Netflix का सब्सक्रिप्शन मिलता है.