ये हैं सबसे सस्ते प्लान
Netflix, Prime video और Disney+ hotstar को फ्री में इस्तेमाल करने के लिए कई यूजर्स ढेरों तरीके अपनाते हैं. कई यूजर्स तो महंगे रिचार्ज भी कराते हैं.आज हम इनके सस्ते प्लान बताने जा रहे हैं.
Netflix, Prime video और Disney+ hotstar सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. इनमें से कुछ रिचार्ज प्लान तो एक मंथली रिचार्ज से भी काफी सस्ते हैं.
Netflix का प्लान 149 रुपये मंथली है, जो मोबाइल प्लान है. इसे एक टाइम पर एक ही स्क्रीन पर चला सकेंगे.
Netflix के 199 रुपये के प्लान को स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट आदि पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें HD क्वालिटी का वीडियो मिलेगा. इसमें 1 महीने की वैलिडिटी मीलती है.
Amazon Prime Video के कुल चार सब्सक्रिप्शन प्लान हैं. इसमें मंथली सब्सक्रिप्शन की कीमत 299 रुपये है. इसके अलावा 3 महीने के प्लान की कीमत 599 रुपये है. एनुअल प्लान की कीमत 1,499 रुपये है, जो करीब 12 महीने तक चलता है.
Prime Video Mobile Edition को सिर्फ 599 रुपये खर्च करके खरीद पाएंगे. इसमें यूजर्स को SD क्वालिटी की विडियो क्वालिटी मिलेगी. इस प्लान में एड भी देखने को मिलेंगे.
Disney+ hotstar का सस्ता प्लान 149 रुपये का है, जो मंथली है और इसकी वैलिडिटी 3 महीने की है. इसके अलावा 899 रुपये सुपर प्लान है, जिसकी वैलिडिटी 12 महीने की है.
Disney+ hotstar का 499 रुपये में मोबाइल का एनुअल प्लान है. इसके अलावा प्रीमियम प्लान 1499 रुपये का है. ये कीमत ऑफिशियल ऐप पर लिस्टेड हैं.
एयरटेल और Vi के कुछ रिचार्ज प्लान ऐसे हैं, जो कॉम्प्लीेमेंट्री एक्सेस देती है. जियो के प्रीपेड रिचार्ज में नेटफ्लिक्स इस्तमाल करने को नहीं मिलेगा.