एक महीने से ज्यादा एक्टिव रहेगा SIM, कॉलिंग और डेटा भी, 107 रुपये का है रिचार्ज

एक महीने से ज्यादा एक्टिव रहेगा SIM, कॉलिंग और डेटा भी, 107 रुपये का है रिचार्ज

By: Aajtak.in

टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स अब धीरे-धीरे महंगे होते जा रहे हैं. इतना ही नहीं जो पहले लाइफटाइम फ्री इनकमिंग कॉल्स के नाम पर सर्विस मिल रही थी, वो भी अब बंद हो चुकी है.

यानी कस्टमर्स को किसी नंबर को एक्टिव रखने के लिए एक निश्चित वक्त के बाद मिनिमम रिचार्ज करना होगा. ऐसे में कंज्यूमर्स सस्ते ऑप्शन चाहते हैं.

वैसे ये ऑप्शन आपको Jio या Airtel में भले ना मिले, लेकिन BSNL जरूर दे रहा है. कंपनी 107 रुपये का एक प्लान ऑफर करती है, जिसमें एक महीने से ज्यादा की वैलिडिटी मिलती है.

इतना ही नहीं ये प्लान कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स के साथ आता है. अगर आप कम डेटा और कॉल्स यूज करते हैं, तो इस प्लान को ट्राई कर सकते हैं.

इसमें 200 मिनट लोकल और नेशनल कॉलिंग के लिए मिलते हैं. इसके साथ कंज्यूमर्स को 3GB का हाई-स्पीड डेटा 35 दिनों की वैलिडिटी के लिए मिलेगा.

यानी इस प्लान की वैलिडिटी 35 दिनों की है. इसमें आपको निश्चित कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स मिलेंगे. अगर आप सिर्फ अपने सिम कार्ड को एक्टिव रखना चाहते हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं.

इस रिचार्ज प्लान में कंज्यूमर्स को कोई भी SMS बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे. इसके अलावा कंपनी कई दूसरे रिचार्ज प्लान्स भी ऑफर करती है.

ध्यान रहे कि कंपनी की सस्ती सर्विस की एक वजह 4G नेटवर्क का ना होना भी है. जहां जियो और एयरटेल 5G तक पहुंच गए हैं और हर दिन नए शहर में नेटवर्क लॉन्च कर रहे हैं.

वहीं BSNL ने अभी तक अपनी 4G सर्विस भी लॉन्च नहीं की है. सरकार इस कंपनी को बुरे दौर के लिए सपोर्ट जरूर कर रही है, लेकिन अभी तक ये पटरी पर नहीं आ सकी है.