By: Aajtak.in
क्या आपको लगता है कि दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट या फिर मोबाइल डेटा भारत में मिलता है? तो जनाब आप गलत हैं. दुनिया में सबसे सस्ता डेटा किसी और देश में मिलता है.
बल्कि भारत तो इस लिस्ट में थोड़ा नीचे हैं. दुनियाभर में एवरेज डेटा प्राइस की एक लिस्ट World Of Statistics ने शेयर की है.
इस लिस्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट (मोबाइल इंटरनेट) इजरायल में मिलता है. यहां प्रति GB एवरेज मोबाइल डेटा की कीमत 0.04 डॉलर है.
इसका मतलब है कि इजरायल में एक GB मोबाइल डेटा की औसत कीमत लगभग 3.31 रुपये है. इसके बाद नंबर आता है इटली का.
इटली में 1GB मोबाइल डेटा की औसत कीमत 0.12 डॉलर (लगभग 9.94 रुपये) है. इसके बाद नंबर आता है भारत का है. यानी भारत इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.
भारत में औसत मोबाइल डेटा की कीमत प्रति GB 0.17 डॉलर (लगभग 14.08 रुपये) है. वहीं सबसे महंगा डेटा Falkland Island में मिलता है.
भारत में भी एवरेज डेटा प्राइस पिछले कुछ सालों में कम हुआ है. 2016 से पहले यहां भी लोगों को एक GB डेटा के लिए अच्छी खासी रकम खर्च करनी होती थी.
साल 2016 में रिलायंस जियो ने अपनी टेलीकॉम सर्विसेस को पेश किया और फिर पूरी इंडस्ट्री को बदल कर रख दिया. डेटा का प्राइस भी उसी वक्त कम हुआ है.
इससे पहले तक सभी प्लान्स में डेटा सेकेंडरी पार्ट होता था, जबकि दूसरी सर्विसेस प्राइमरी होती थी. जियो ने अपने प्लान्स में सिर्फ डेटा को महत्व दिया, बाकि दूसरी सर्विसेस को कम महत्व दिया है.