ना दुबई ना दिल्ली, यहां है iPhone 16 सीरीज की सबसे कम कीमत

10 Sep 2024

Credit: Reuters/AP

नए iPhones लॉन्च हो चुके हैं. कंपनी ने iPhone 16 सीरीज में चार फोन्स को लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं.

iPhone 16 सीरीज लॉन्च 

Credit: Reuters/AP

हालांकि, इस सीरीज की कीमत अलग-अलग मार्केट में अलग है. मसलन भारत में ये 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर आते हैं. 

अलग-अलग है कीमत 

Credit: Reuters/AP

वहीं अमेरिकी बाजार में इनकी कीमत 799 डॉलर (लगभग 67 हजार रुपये) से शुरू होती है. ऐसे में ये फोन्स दुनिया में सबसे कम कीमत पर कहां मिलेंगे, हम इस पर चर्चा कर रहे हैं.

अमेरिका में कितनी है कीमत? 

Credit: Reuters/AP

iPhone 16 को आप अमेरिका में सबसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं. दूसरे नंबर पर चीन, फिर हांगकांग और दुबई में मिलेंगे. 

सबसे कम है प्राइस

Credit: Reuters/AP

वहीं iPhone 16 Plus की बात करें, तो ये अमेरिकी बाजार में सबसे कम कीमत पर मिलेगा. वहां इसकी कीमत 899 डॉलर (लगभग 75,493 रुपये) है. 

सबसे कम कीमत पर खरीद पाएंगे

Credit: Reuters/AP

iPhone 16 Pro को आप अमेरिका में 999 डॉलर (लगभग 83,891 रुपये) में खरीद सकेंगे. भारत में इसकी कीमत 1,19,900 रुपये है. 

प्रो वेरिएंट पर भी होगी बचत 

Credit: Reuters/AP

iPhone 16 Pro Max की बात करें, तो भारत में इसकी कीमत 1,44,900 रुपये है, जबकि अमेरिका में ये फोन 1199 डॉलर (लगभग 1,00,686 रुपये) में आता है.

44 हजार रुपये कम है कीमत

Credit: Reuters/AP

अमेरिकी बाजार में दुबई, चीन और किसी अन्य मार्केट के मुकाबले कीमत काफी कम है. अगर भारत से तुलना करें, तो आप 44 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. 

कई दूसऱे देशों में भी कम है कीमत

Credit: Reuters/AP

हालांकि, यूरोप और भारत की कीमत में ज्यादा अंतर नहीं है. वहीं कई जगहों पर iPhone 16 सीरीज भारतीय बाजार के मुकाबले महंगी है.

कुछ जगहों पर भारत से हैं महंगे

Credit: Reuters/AP