Automatic On/Off होगी लाइट
स्मार्टफोन के अलावा ऐसे बहुत से प्रोडक्ट हैं, जो स्मार्ट हो चुके हैं. कई प्रोडक्ट में ऑटोमेशन की खूबी देखने को मिलती हैं. आज हम एक ऐसे ही अनोखे तरीके का बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल, आज हम आपको 10 रुपये की कीमत में आने वाले बल्ब को स्मार्ट बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं. इससे वह ऑटोमैटिक ऑन और ऑफ हो सकेगा.
दरअसल, ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन बाजार में कुछ Motion Sensor फीचर के साथ आने वाले स्मार्ट होल्डर मौजूद हैं. इसे घर के किसी भी कोने में आसानी से फिट किया जा सकता है.
इस स्मार्ट होल्डर के अंदर कोई भी बल्ब इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें 10 रुपये के बल्ब से लेकर 500 रुपये तक का बल्ब इस्तेमाल किया जा सकता है.
मोशन सेंसर के साथ आने वाला ये होल्डर ऑटोमैटिक ऑन और ऑफ फीचर के साथ आता है. इसके लिए बार-बार लाइट को ऑन या ऑफ करने की जरूरत नहीं होगी.
मोशन सेंसर फीचर के साथ आने वाले होल्डर को रूम, किचन या बाथरूम में लगाया जा सकता है. इसका मतलब है कि रूम में जैसे ही कदम रखेंगे ही वह ऑटोमैटिक ऑन हो जाएगा और बाहर निकलने के कुछ देर बाद ऑफ हो जाएगा.
मोशन सेंसर के साथ आने वाले बल्ब को घर बैठे आसानी से खरीदा जा सकता है. Amazon, Flipkart समेत ये कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. इसे स्थानीय मार्केट से भी खरीद सकते हैं.
मोशन सेंसर के साथ आने वाले स्मार्ट होल्डर की शुरुआती कीमत 400 रुपये है. यह कीमत Amazon से ली है. हालांकि ज्यादा संख्या में होल्डर खरीदने पर इनकी कीमत कम हो सकती है.
मोशन सेंसर के साथ आने वाले होल्डर को इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है. दरअसल, इसमें दो ऑप्शन होते हैं, जिनमें से एक होल्डर के अंदर ही नया होल्डर लगाने का विकल्प मिलता है. जबकि दूसरे तरीके में नया सेटअप लगा सकते हैं.
बल्ब, Tublight समेत अन्य इलेक्ट्रिक सामान को लेकर कहा जाता है कि इस्तेमाल न कराने पर उन्हें ऑफ कर दें. ऐसे में ऑटोमैटिक ऑन/ऑफ फीचर के साथ आने वाला ये प्रोडक्ट पावर सेविंग में करेगा मदद.