22 Aug 2025
Credit: Unsplash
कम बजट में एक बड़ी स्क्रीन का टीवी चाहते हैं, तो 40-inch का ऑप्शन बेस्ट हो सकता है. मार्केट में आपको इस स्क्रीन साइज के कई ऑप्शन मिल जाएंगे.
Credit: Unsplash
अगर आपका बजट 15 हजार रुपये से ज्यादा है, तो आपको Samsung, Sony, LG जैसे ब्रांड के टीवी मिल जाएंगे.
Credit: Unsplash
वहीं 15 हजार रुपये से कम बजट में आपको Thomson, Acer, Daiwa, Kodak जैसे ब्रांड्स का ऑप्शन मिलेगा.
Credit: Unsplash
Coocaa का 43-inch का Full HD LED Smart TV आपको 12,999 रुपये में फ्लिपकार्ट से मिल जाएगा. ये इस कैटेगरी का सबसे सस्ता ऑप्शन है.
Credit: Unsplash
वहीं Thomson Alpha सीरीज का टीवी भी आपको इस बजट में मिल जाएगा. 40-inch के टीवी के लिए आपको 12,999 रुपये खर्च करने होंगे.
Credit: Unsplash
Kodak के 43-inch के Full HD LED Smart TV को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये टीवी 30W के साउंड और Linux OS के साथ आता है.
Credit: Unsplash
Blaupunkt CyberSound G2 सीरीज के 40-inch के टीवी के लिए आपको 14,499 रुपये खर्च करने होंगे. ये एंड्रॉयड टीवी आपको फ्लिपकार्ट पर मिलेगा.
Credit: Unsplash
ऐमेजॉन पर आपको Westinghouse ब्रांड के टीवी इस बजट में मिल जाएंगे. आप 15 हजार से कम में ब्रांड का 40-inch का टीवी खरीद सकते हैं.
Credit: Unsplash
वैसे इस बजट में आपको कई दूसरे ब्रांड्स भी मिलेंगे. किसी भी ब्रांड के टीवी को खरीदने से पहले उसकी मार्केट में मौजूदगी, सर्विस सेंटर और कस्टमर रिव्यू जरूर चेक करें.
Credit: Unsplash