200MP कैमरा वाले 5G Phone की लिस्ट, Realme से Redmi तक, ये हैं ऑप्शन  

22 Nov 2023

Aajtak.in

भारत में स्मार्टफोन का पोर्टफोलियो काफी विशाल है. यहां 5 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का फोन मौजूद है. आज कुछ किफायती हैंडसेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 200MP कैमरे के साथ आते हैं.

200MP वाले फोन 

दरअसल, भारत में Samsung, Redmi, Realme और Honor जैसे ब्रांड के भारत में फोन मौजूद हैं, जो 200 Megapixel के फीचर के साथ आते हैं. आइए एक-एक करके इन मोबाइल की कीमत और स्पेसिफिकेशन जानते हैं. 

कई ब्रांड के हैंडसेट मौजूद 

Realme 11 Pro+ 5G  एक ऐसा फोन है, जो कैमरा, डिजाइन और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ प्रीमियम मोबाइल का फील देता है. इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है. 

Realme 11 Pro+ 5G 

Realme 11 Pro+ 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा है. सेकेंडरी कैमरा 8MP और तीसरा कैमरा 2MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा है. 

Realme 11 Pro+ के फीचर्स 

रियलमी के इस हैंडसेट में वीगन लेदर का यूज़ किया है, जो अलग फील देता है. इसके अलावा इसमें 6.7 Inch का Full HD+ डिस्प्ले दिया है. इसमें Dimensity 7050 चिपसेट दिया है.

Realme 11 Pro+ का लुक 

REDMI Note 12 Pro+ 5G को फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड किया है. इस हैंडसेट में 200MP का रियर कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा है. इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है. 

REDMI Note 12 Pro+ 

REDMI Note 12 Pro+ 5G में 6.67 inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसमें Mediatek Dimensity 1080 का प्रोसेसर, 8GB Ram, 256Gb की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. 

Note 12 Pro+ के फीचर्स 

भारतीय मार्केट में कमबैक करके Honor ने भारत में नया हैंडसेट लॉन्च किया है, जिसका नाम HONOR 90 है. इसमें 200MP का रियर और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. यह इस सेगमेंट का पहला क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन है. इसकी कीमत 37,999 रुपये है. 

HONOR 90 की कीमत 

HONOR 90 के इस हैंडसेट में  6.7-inch का क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले है, इसका मतलब है कि इस हैंडसेट का डिस्प्ले चारों तरफ से कर्व है. इस हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट के साथ 12GB तक की रैम मिलेगी. 

HONOR 90 के फीचर्स