108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको सबसे सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं.
हम Realme C53 के बारे में बताने जा रहे हैं. यह 108MP कैमरे के साथ आने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. अभी इस हैंडसेट को और भी सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है.
दरअसल, Realme India पर न्यू ईयर सेल चल रही है. इस सेल के दौरान Realme C53 को 8499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. इसमें 1000 रुपये का ऑफ और 1500 रुपये का कूपन शामिल है.
Realme C53 में 6.74-inch का डिस्प्ले दिया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें 90.3 पर्सेंट का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है. इसमें 560 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी.
C53 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी 108MP का अल्ट्रा क्लियर कैमरा दिया है. यह कैमरा 1080P/30fps, 720P/30fps and 480P/30fps के वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.
Realme C53 में 8MP AI सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें 720P/30fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसमें ब्यूटी मोड, पोर्टेट मोड, फेस रिकॉग्नाइजेशन, बोकेह इफेक्ट दिया है.
Realme C53 में ऑक्टाकोर चिपसेट का यूज़ किया है, जो ARM Mali-G57 GPU के साथ आता है. इसमें 4GB Ram और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.
Realme C53 में 5,000mAh की बैटरी और 18 watt के क्विक चार्जर दिया है. इसमें दो नैनो सिम कार्ड स्लॉट दिए हैं.
Realme C53 का यह फोन दो कलर वेरिएंट में आता है, जो Champion Gold और Champion Black हैं.