Realme के सबसे सस्ते फोन पर डिस्काउंट

इसमें है 108MP कैमरा और कई दमदार फीचर्स

29 Aug 2023

Aajtak.in

Realme ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपना एक सस्ता फोन लॉन्च किया. इसका नाम Realme C53 है. इस फोन को फ्लिपकार्ट पर सस्ते में खरीदने का मौका है. 

Realme ने हाल ही में किया लॉन्च

Realme C53 स्मार्टफोन 108MP कैमरे के साथ आने वाला भारत का सबसे सस्ता फोन है. इसकी कीमत 10,999 रुपये है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी के अलावा कई फीचर्स हैं. पहले इस डील के बारे में जानते हैं. 

108MP कैमरे वाला फोन 

Flipkart Month-End Mobiles Fest नाम की सेल चल रही है, जो 31 अगस्त तक है. इस सेल के दौरान Realme C53 को 9999 रुपये में लिस्टेड किया है, जिसमें सभी ऑफर्स शामिल हैं.

Flipkart पर चल रही सेल 

Flipkart सेल के दौरान Realme C53 पर 1 हजार रुपये सेव करने का मौका मिल रहा है. इसके लिए HDFC Bank, SBI Bank के कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. 

मिल रहा बैंक ऑफर्स 

रियलमी के इस हैंडसेट में 6.74-inch HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 pixel है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स डिस्प्ले मिलता है. 

Realme C53 के फीचर्स 

रियलमी के इस हैंडसेट में octa-core Unisoc T612 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसमें यूजर्स को 4GB/6GB रैम मिलेगी. इसमें यूजर्स को 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. इसमें 2 TB का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं. 

Realme C53 का प्रोसेसर - रैम

Realme C53 के इस फोन में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का है, जो f/1.8 Aperture के साथ आता है. सेकेंडरी कैमरा 2MP का है, जो डेप्थ सेंसर है. 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है. 

Realme C53 का कैमरा सेटअप 

रियलमी इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 18W के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. इसमें साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है. 

रियलमी C53 के अन्य फीचर्स 

रियलमी का अफोर्डेबल स्मार्टफोन Android 13 बेस्ड Realme UI T Edition पर काम करता है. 

Android 13 पर करता है काम