18 May 2024
नया AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं. हालांकि ये ऑप्शन बेस्ट बॉय वाले प्रोडक्ट्स ने नहीं बल्कि सस्ते AC की है.
एयर कंडीशनर्स की कीमत अब काफी ज्यादा हो चुकी है. 1 टन का AC खरीदने के लिए आपको 25 से 30 हजार रुपये कम से कम खर्च करने होंगे.
ये कीमत स्प्लिट AC की है. कुछ ऑप्शन 30 हजार रुपये से ज्यादा कीमत पर आते हैं. हम कुछ सस्ते ऑप्शन पर बात कर रहे हैं, जो Flipkart और Amazon पर उपलब्ध है.
MarQ का 1 टन क्षमता वाला 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर AC 25,990 रुपये में आता है. इसमें 1 साल की प्रोडक्ट और 10 साल की कंप्रेसर वारंटी मिलती है.
इसके अलावा आपको Thomson के दो ऑप्शन मिलते हैं. 1 टन क्षमता और 3-स्टार वेरिएंट की कीमत 26,990 रुपये है. ये भी स्प्लिट इन्वर्टर AC है.
Amazon पर आपको Llyod का 1 टन क्षमता वाला 2 स्टार AC 28,499 रुपये में मिलता है. इसके अलावा Llyod का एक अन्य ऑप्शन 29,499 रुपये में आता है.
वहीं Godrej का 1 टन क्षमता वाला 3 स्टार AC ऐमेजॉन पर 28,990 रुपये में आता है. हालांकि, ये मॉडल 2022 का है.
इसके अलावा आप Whirlpool का 0.8 टन क्षमता वाला 3 स्टार AC 26,990 रुपये में खरीद सकते हैं. ये एक कम पावर वाला ऑप्शन है.
वहीं Voltas का 0.8 टन क्षमता वाला 3 स्टार इन्वर्टर AC भी 26,990 रुपये में आता है. अगर आप कम पावर का ऑप्शन चाहते हैं, तो इन दोनों को देख सकते हैं.