21 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

ChatGPT करेगा आपके WhatsApp मैसेज का रिप्लाई, ऑटोमैटिक होंगे सारे काम

AI चैटबोट ChatGPT को लेकर अभी काफी चर्चा चल रही है. अब इसको वॉट्सऐप में भी ऐड करने का तरीका आ गया है. 

हालांकि, ये ऑफिशियल तरीका नहीं है. इस वजह से इसके इस्तेमाल पर यूजर के अकाउंट को बैन भी किया जा सकता है. 

ChatGPT को वॉट्सऐप में ऐड करने से ये आपके मैसेज का रिप्लाई ऑटोमैटिकली करेगा और आपको सभी मैसेज ओपन करने भी जरूरत नहीं होगी. 

ChatGPT को वॉट्सऐप में GitHub की मदद से इंटीग्रेट किया जा सकता है. एक डेवलपर ने इसके लिए Python स्क्रिप्ट तैयार किया है. 

इसके लिए आपको सबसे पहले https://github.com/danielgross/whatsapp-gpt पर जाना होगा. फिर जिप फाइल डाउनलोड करना होगा. 

अब टर्मिनल ऐप की मदद से डाउनलोड किए गए फाइल से Whatsapp-gpt-main फाइल ओपन करें. फिर server.py को टर्मिनल में एग्जीक्यूट करें. 

इसके बाद आपको ls एंटर करना होगा. फिर python server.py एंटर करें. इससे आपका फोन नंबर ऑटोमैटिकली OpenAI चैटपेज में कॉन्फिगर हो जाएगा. 

अब आप Verify I am a human बॉक्स पर टिक कर दें. इसके बाद वॉट्सऐप को ओपन करें. यहां पर आपको OpenAI ChatGPT का ऑप्शन मिलेगा. 

ये वॉट्सऐप से सही से इंटीग्रेट हुआ है या नहीं ये जानने के लिए आप बोट से कोई सवाल कर सकते हैं.