2023 में अगर बनती Sholay, तो कौन बनता जय-वीरू?

ChatGPT ने बताए नाम 

Aajtak.in

Sholay Film को 1975 में रिलीज किया गया था, तब से अब तक  48 साल हो चुके हैं. उस फिल्म में काम करने वाले अधिकतर एक्टर और एक्ट्रेस बूढ़े हो चुके हैं. 

48 साल पहले आई थी शोले 

Sholay Film अगर आज के समय में बनती, तो उसमें कौन से किरदार होते हैं? जब ये सवाल ChatGPT से पूछा गया तो उसने कुछ ऐसा जवाब दिया. 

Sholay Film पर सजेशन

ChatGPT ने अपने जवाब में न सिर्फ जय-वीरू और बसंती किरदार के मौजूदा अल्टरनेटिव को बताया, बल्कि ठाकुर और सूर्मा भोपाली के किरदार के सजेशन दिए. 

आज कौन होते जय वीरू?

साल 1975 में रिलीज की गई फिल्म में जय का किरदार पहले ही अमिताभ बच्चन निभा चुके हैं और अब ChatGPT ने उनका सजेशन वीरो के लिए रोल दिया है, जो धर्मेंद्र निभा चुके हैं. 

वीरू के किरदार में बिग बी

ChatGPT के सजेशन के मुताबिक, मौजूदा समय में जय का किरदार शाहरुख अच्छे से निभा सकते हैं, जो पहले अमिताभ बच्चन निभा चुके हैं. 

जय के रोल में शाहरुख खान 

Gabbar Singh के किरदार में रणवीर सिंह ज्यादा सूट करेंगे. यह सजेशन भी  ChatGPT का है. Gabbar Singh का पहले किरदार अमजाद खान ने निभाया था और उनके कुछ डायलॉग अभी भी याद किए जाते हैं. 

 Gabbar Singh का किरदार 

ओरिजनल शोले मूवी में ठाकुर का किरदार संजीव कुमार ने निभाया था और अब यह किरदार Vicky Kaushal पर सूट कर सकता है. विकी कौशल उरी और मसान फिल्म में अपना जौहर दिखा चुके हैं.

विकी कौशल को भी दी जगह 

ChatGPT ने Soorma Bhopali के किरदार में आयुष्मान खुराना का सजेशन दिया है. ओरिजन शोले में यह किरदार जगदीप ने निभाया था. 

सूरमा भोपाली का किरदार 

हेमा मालिनी द्वारा अभिनीत बसंती का कैरेक्ट मौजूदा समय में आलिया भट्ट पर अच्छा नजर आ सकता है. इसका सजेशन भी चैटजीपीटी ने दिया है. 

Alia Bhatt का भी सजेशन