अगर आज बनती Mughal-E-Azam, तो कौन होते अकबर - सलीम?

ChatGPT ने बताए नाम

22  June 2023

Aajtak.in

Mughal-e-Azam अपने समय की सुपरहिट फिल्म रही है. अगर आज के दौर में इस फिल्म को दोबारा बनाया जाता है तो उसमें कौन-कौन से एक्टर और एक्ट्रेस होते?

Mughal-E-Azam के नए स्टार

AI सिस्टम ChatGPT ने बताया कि अगर साल 2023 में Mughal-e-Azam का रिमेक बनता, तो उसमें कौन-कौन से हीरो-हीरोइन होते. आइए जानते हैं इनके नाम. 

ChatGPT ने दिया सजेशन 

ChatGPT ने अपने सजेशन में अकबर, अनारकली, सलीम से लेकर महारानी जोधाबाई तक के किरदार के लिए सजेशन दिया है. 

सभी मुख्य किरदार के सजेशन

मुगल ए आजम में अकबर के किरदार के लिए  Amitabh Bachchan या  Naseeruddin Shah का सजेशन दिया गया है.दोनों ही अपने अभियन का जौहर मनवा चुके हैं.  

अकबर का किरदार 

अनारकली के किरदार के लिए दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के नाम का सजेशन दिया है. दोनो ही एक्ट्रेस दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. 

Anarkali का किरदार 

ChatGPT के सजेशन के मुताबिक, सलीम के किरदार के लिए विकी कौशल और वरुण धवन के नाम का सजेशन है. हाल ही में इन दोनों एक्टर की कुछ फिल्म आ चुकी हैं. 

Salim का किरदार 

मुगल ए आजम में जोधाबाई के किरदार के लिए अनुष्का और आलिया भट्ट का सजेशन दिया है. 

जोधाबाई का किरदार 

ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर कोई भी सवाल पूछने पर, उसके कुछ सजेशन मिलते हैं. 

ChatGPT क्या है?

आज के समय में ChatGPT चर्चा का विषय बना हुआ है. कई लोग अपने छोटे-छोटे सवालों को लेकर भी इसका सहारा ले रहे हैं. हालांकि इसके जवाब की एक्युरेसी पर अभी भी सवाल किए जाते हैं. 

चर्चा में ChatGPT