ChatGPT ने बताए नाम
Avengers फिल्म की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. इसके कैरेक्टर और स्टार्स पूरी दुनिया मे फेमस हैं. अगर एवेंजर्स में Bollywood के हीरो-हीरोइन लेते तो कौन सा रोल किसे मिलता. इन नाम का सजेशन ChatGPT ने दिया है.
Iron Man की भूमिका निभाने वाले Robert Downey Jr को देख चुके हैं. ChatGPT ने बताया है कि अगर इस किरदार के लिए बॉलीवुड से किसी को चुनते तो वह नाम शाहरुख खान का होता.
Akshay Kumar को उनके एक्शन और अनुशासन के लिए जाना जाता है. भारत में एवेंजर्स बनती है तो वह Hawkeye में नजर आते.
एवेंजर्स फिल्म अगर भारत में बनती तो ऋतिक रोशन को कैप्टन अमेरिका के किरदार के लिए सिलेक्ट किया जा सकता था. यह सजेशन ChatGPT ने ली है. कैप्टन अमेरिका का ओरिजनल रोल Chris Evans ने निभाया है.
एवेंजर्स फिल्म में Thor का किरदार Chris Hemsworth ने निभाया है. ChatGPT ने बताया कि एवेंजर्स मेकर्स अगर इस रोल के लिए किसी भारतीय अभिनेता तो लेते तो उसका नाम रणवीर सिंह होता. रणवीर सिंह कई किरदारों में जान फूंक चुके हैं.
स्पाइडर मैन किरदार के लिए ChatGPT ने Tiger Shroff के नाम का सजेशन दिया है. बताते चलें कि स्पाइडर मैन का किरदार कई अभिनेता निभा चुके हैं, जबकि हाल ही ही फिल्मों में स्पाइडर मैन के लिए Tom Holland ने अभिनय किया है.
ब्लैक विडो के किरदार मे भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा नाम का सजेशन दिया है.ओरिजनल एवेंजर्स में ब्लैक विडो का किरदार Scarlett Johansson ने निभाया है.
ChatGPT ने सजेशन दिया है कि Hulk के किरदार में आमिर खान के नाम का सजेशन दिया है. आमिर खान को मिस्टर परफेक्सनिस्ट नाम दिया जाता है.
ChatGPT एक AI प्लेटफॉर्म है, जिसमें पर यूजर्स अपने किसी भी सवाल का जवाब या फिर किसी टॉपिक पर सजेशन मांग सकते हैं. इस पर आप लेटर आदि भी लिखवा सकते हैं.