Titanic मूवी भारत में बनती, तो कौन-कौन होता शामिल?

ChatGPT ने बताए नाम 

24 June 2023

Aajtak.in

Titanic मूवी अपने वक्त की एक पॉपुलर फिल्म थी. लोग आज भी इस मूवी को देखना पसंद करते हैं. इसकी कहानी टाइटैनिक जहाज की यात्रा पर बनी थी. 

अपने वक्त की पॉपुलर मूवी

टाइनैटिक जहाज 1912 में अटलांटिक महासागर में एक ग्लेशियर से टकराने की वजह से डूबा था. इस जहाज पर दुनियाभर के अमीर लोग सवार थे. 

साल 1912 में डूबा था जहाज 

क्या हो अगर इस मूवी पर बॉलीवुड में भी मूवी बनती तो? हमने ये सवाल ChatGPT से किया कि इस फिल्म की स्टारकास्ट क्या होती ,जिसके जवाब में AI बॉट ने कुछ नाम सुझाए हैं. 

बॉलीवुड में बनती तो...

ChatGPT के मुताबिक बॉडीवुड की टाइटैनिक में Jack Dawson का रोल leonardo dicaprio ने निभाया है. ChatGPT के मुताबिक, भारत में इसे रणवीर सिंह को प्ले करना चाहिए.

AI बॉट की मानें तो Rose DeWitt Bukater का रोल Deepika Padukone को प्ले करना चाहिए, जबकि ओरिजनल में यह किरदार kate winslet ने निभाया है.  

मूवी में Captain Edward Smith के रोल के लिए Amitabh Bachchan परफेक्ट होंगे.

टाइटैनिक में Molly Brown का किरदार Kathy Bates निभा चुकी हैं. ChatGPT के मुताबिक इस रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा सही रहेंगी.

वहीं Thomas Andrews का रोल टाइटेनिक फिल्म में Victor Garber ने निभाया है. ChatGPT के मुताबिक, यहह रोल अनुपम खेर को प्ले करना चाहिए. 

Cal Hockley का रोल Billy Zane निभा चुके हैं. ChatGPT के मुताबिक, इसमें शाहरुख खान एकदम सही बैठेंगे. 

ChatGPT की मानें तो Ruth DeWitt Bukater का रोल तबु को प्ले करना चाहिए. जबकि ओरिजनल रोल Frances Fisher निभा चुकी हैं. 

इसके अलावा Fabrizio De Rossi का रोल Danny Nucci निभा चुके हैं. ChatGPT के मुताबिक, यह रोल विक्की कौशल निभा सकते हैं.

मूवी में आलिया भट्ट को Lizzy Calvert का किरदार दिया जा सकता है, जो ओरिजन Suzy Amis Cameron निभा चुकी हैं. 

वहीं राजकुमार राव Harold Lowe का रोल प्ले कर सकते हैं.