ChatGPT ने बताए नाम
आदिपुरुष रिलीज हो चुकी है. फिल्म अच्छी कमाई भी कर रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसके कई सीन को ट्रोल कर रहे हैं. लोग इसमें कैरेक्टर्स के लुक पर भी सवाल उठा रहे हैं.
बात चाहे श्रीराम का रोल निभाने वाले प्रभास की हो या फिर रावण के रोल में नजर आए सैफ अली खान की. सोशल मीडिया पर कई लोग इन ऐक्टर्स के अल्टरनेटिव पर भी चर्चा कर रहे हैं.
ऐसे में हमने भी ChatGPT से कुछ सवाल किए. सवाल था कि अगर रामायण में बॉलीवुड ऐक्टर्स को रोल प्ले करना हो,तो कौन-सा किरदार किसे निभाना चाहिए.
भगवान राम के किरदार की बात करें, तो ChatGPT के मुताबिक रणबीर कपूर या रितिक रोशन को इस रोल को प्ले करना चाहिए. दोनों ही एक्टर्स में इस रोल को प्ले करने की क्षमातएं हैं.
वहीं माता सीता के सवाल पर ChatGPT ने दो ऐक्ट्रेस का नाम सुझाया है. AI बॉट की मानें तो इस रोल के लिए आलिया भट्ट या दीपिका पादुकोण को कास्ट करना चाहिए.
भगवान हनुमान के रोल के लिए भी ChatGPT ने दो लोगों के नाम सजेस्ट किए हैं. बॉट के मुताबिक इस रोल के लिए विकी कौशल या टाइगर श्रॉफ परफेक्ट कास्ट होंगे.
रावण के कैरेक्टर के लिए ChatGPT ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राजकुमार राव का नाम सुझाया है. AI के मुताबिक इन दोनों ऐक्टर्स में इस रोल को प्ले करने वाली क्वालिटी है.
लक्ष्मण के रोल के लिए ChatGPT ने चार नाम सजेक्ट किए हैं. इसके लिए वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आयुष्मान खुराना या कार्तिक आर्यन को कास्ट किया जा सकता है.
वहीं भगवान विष्णु का रोल अक्षय कुमार या अजय देवगन को मिलना चाहिए. जबकि भगवान शिव के लिए रणवीर सिंह या अर्जुन रामपाल बेहतर चॉइस हैं.